-
सेवा कार्य पूरा किया, गोशाला में पौधरोपण किया
कटक. अंतर्राष्ट्रीय लायंस स्थापना दिवस अवसर पर लायंस क्लब आफ कटक पर्ल द्वारा अध्यक्ष मंजू सिपानी की अध्यक्षता में सुबह अन्नपूर्णा गोशाला में पौधरोपण किया गया. इसमें विभिन्न प्रकार के फलों के पौधे रोपे गए. गायों को चारा एवं घास दिया गया. डाक्टर दिवस पर डा. ज्ञानेंद्र कुमार साहू (पूर्व चीफ़ डिस्ट्रिक्ट मेडिकल आफिसर) को सम्मानित किया गया. लायन सम्पत्ति मोड़ा ने कहा कि कोविड महामारी से इस समय पूरा विश्व लड़ रहा है. ऐसे में डाक्टर की भूमिका सबसे अहम है. हम उन सभी डाक्टरों का आभार व्यक्त करते हुए साधुवाद देते हैं. उन सभी को भी डाक्टर दिवस पर शुभकामनाएं देती हूँ, जो वैकल्पिक चिकित्सा योग, उत्साह वर्धन, प्रतिभाएं जो उत्साहित करती हैं, कलम, मीठे स्वर, ऊर्जा, समय प्रबन्धन ये सभी वैकल्पिक चिकित्सा के ही रूप हैं.
लायन सन्तोष चांडक के पूर्ण सहयोग से यह कार्यक्रम सम्पन्न हुआ. विशेष रूप से सचिव लायन सरला सिंघी, सह सचिव लायन सन्तोषी चौधरी, बोर्ड आफ डायरेक्टर, लायन रंजू अग्रवाल, लायन किरण चौधरी सभी का पूर्ण सहयोग रहा. विशेष अतिथि डिस्ट्रिक्ट जीएसटी को-आर्डिनेटर लायन सुनील मुरारका ने भी उपस्थित रहकर सहयोग किया. गौरतलब है अंतर्राष्ट्रीय लायंस क्लब की एक टीम का कार्यकाल क्लब स्तर में एक जुलाई से प्रारंभ होकर 30 जुलाई तक रहता है. लायंस पर्ल संपूर्ण महिलाओं का क्लब है एवं अपने सेवा कार्यों के लिए पूरे डिस्ट्रिक्ट में जाना जाता है.
लायन पर्ल जनसंपर्क अधिकारी लायन चंदा संतुका ने कहा कि हमारी पूरी टीम इस वर्ष भी सेवा पथ पर पूरे जोश के साथ अग्रसर है. लायन कविता जैन, लायन अल्का सिंघी, लायन ऊषा धनावत, लायन पुष्पा अग्रवाल, लायन सन्तोष अग्रवाल, लायन अर्चना अग्रवाल, लायन सुनिता गोयनका, लायन सुनिता झुनझुनवाला, लायन सोनिया शर्मा, लायन अनिशा सलत, लायन अर्चना चौधरी, लायन रमा बजाज, लायन सरिता बुधिया, लायन मधु बुधिया, लायन जयश्री मुंधड़ा, लायन चंदा मुंधड़ा, लायन सीमा गुप्ता, लायन शालिनी लखोटिया, लायन विनोद नहटा, लायन नीलम मोड़ा, विभा बजाज एवं सभी पर्ल के विभिन्न प्रकल्पों की प्रमुख रहते हुऐ अपनी सेवा प्रदान कर रहीं हैं.