भुवनेश्वर। केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने गणेश चतुर्थी पर शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, समस्त देशवासियों को श्री गणेश चतुर्थी के पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं। विघ्नहर्ता, मंगलमूर्ति भगवान श्री गणेश के आशीर्वाद से सभी के जीवन में नई उमंग, निरंतर प्रगति, स्वास्थ्य और सौभाग्य का आगमन हो, यही प्रार्थना करता हूँ। गणपति बाप्पा मोरया!
