-
पाजिटिव मरीजों की संख्या 332 हुई
-
अब भी 135 सक्रिय मामले
भुवनेश्वर. राजधानी भुनेश्वर नगर निगम क्षेत्र में कोरोना के 12 नये मामले आये हैं. इनमें से चार होम क्वारेंटाइन के मामले हैं, जबकि आठ संक्रमण के शिकार हुए हैं. भुवनेश्वर नगर निगम क्षेत्र में कोरोना पाजिटिव मरीजों की कुल संख्या 332 हो चुकी है. इनमें से 192 मरीज स्वस्थ होकर घरों को लौट चुके हैं, जबकि चार की मौत हो चुकी है. अब भी 135 मामले सक्रिय हैं. होम क्वारेटांइन के दो मामले टंकपाणी रोड के समीप चिल्ली पोखरी से है. यहां 17 और 26 साल के दो युवा कोरोना पाजिटिव पाये गये हैं, इनकी ट्रैवेल हिस्ट्री पश्चिम बंगाल की है. अन्य एक मरीज 26 साल का युवा है तथा यह शैलेश्री विहार का है. यह पेड क्वारेटांइन में था. इसकी ट्रैवेल हिस्ट्री बंगलोर की है. चौथा कोरोना पाजिटिव युवा 25 साल का है. यह खंडगिरि का है तथा यह पुणे से लौटा है.
कोरोना पाजिटिव के संपर्क में आने से संक्रमण के शिकार होने वाले में 30 साल की महिला और 35 साल का पुरुष डुमडुमा रघुनाथ नगर बस्ती के हैं. यह गंजाम से लौटे हैं. एक अन्य 34 साल का पुरुष डुमडुमा के सुखविहार बस्ती का है. यह भी गंजाम से लौटा है. एक 35 साल की महिला श्रीराम नगर, लायला स्कूल के पास की है. यह भी गंजाम से लौटी है. निजी अस्पताल की एक 33 साल की महिला कर्चमारी भी संक्रमण की शिकार हुई है. एक 53 साल का पुरुष नीलाद्री विहार, सेक्टर दो का है. यह बीडीए में पंप ड्राइवर का काम करता है. जगामरा कृष्णा गार्डेन के समीप की एक 34 साल की महिला भी संक्रमण की शिकार हुई है. एक 30 साल की महिला यूनिट-2 इलाके की है. इसके साथ ही सात मरीज स्वस्थ हुए हैं.