-
शहरी विकास मंत्री से मिले भाजपा प्रवक्ता उमाकांत पटनायक
भुवनेश्वर। केन्द्रापड़ा जिले के चांदोल, कोरुआ-कलाबुदा व मार्शाघाई को शहरी निकाय घोषित किया जाए। इन्हें नोटिफायड एरिया काउंसिल (एनएसी) की मान्यता प्रदान की जाए। भाजपा के प्रवक्ता तथा प्रदेश सोशल मीडिया प्रमुख उमाकांत पटनायक ने राज्य के शहरी विकास मंत्री डा कृष्ण चंद्र महापात्र से मिल कर इस संबंधी मांग की है। उन्होंने इस बाबत विधिवत ज्ञापन भी सौंपा।
उन्होंने कहा कि इन तीनों क्षेत्रों में 22,000 से अधिक की आबादी निवास करती है, जोकि शहरी निकाय घोषित किये जाने के लिए पर्याप्त है। इन इलाकों में शैक्षणिक संस्थान जैसे महाविद्यालय भी मौजूद हैं, लेकिन इन इलाकों को शहरी निकाय घोषित न किये जाने के कारण मूल भूत सुविधाएं लोगों को नहीं मिल पा रही है।
उन्होंने बताया कि मार्शाघाई क्षेत्र एक प्रखंड मुख्यालय है, फिर भी नागरिक सुविधाओं की भारी कमी है। जल निकासी, ठोस कचरा प्रबंधन, सड़क प्रकाश व्यवस्था और परिवहन की सुचारु व्यवस्था जैसी मूलभूत सुविधाएँ अभी भी अधूरी हैं।
पटनायक ने कहा कि इन समस्याओं के स्थायी समाधान और स्थानीय जनता के व्यापक हित में शहरी निकाय व नोटिफायड एरिया काउंसिल (एनएसी) घोषित किया जाना चाहिए जिससे क्षेत्रीय विकास के साथ-साथ स्थानीय लोगों के जीवन स्तर में भी सुधार आ सकेगा। मंत्री महापात्र ने इस मांग को गंभीरता से लेते हुए उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।