भुवनेश्वर. राज्य सरकार ने बस के किराय़े में बढ़ोत्तरी की है. साधारण व एक्सप्रेस बसों के किराये में दो पैसे की तथा डिलक्स व एसी डिलक्स बसों के किराये में 4-4 पैसे की बृद्धि की गई है. राज्य के निजी बस मालिक संघ के सचिन देवेन्द्र साहू ने यह जानकारी दी.
किराये में बढ़ोत्तरी के बाद साधारण बस का किराया 70 पैसे प्रति किमी से बढ़कर 72 पैसे प्रति किमी हो गया है. इसी तरह एक्सप्रेस बस का किराया बढ़कर 73 पैसे से 75 पैसे किया गया है. डिलक्स बस का किराया एक रुपये एक पैसे प्रति किमी से बढ़ाकर एक रुपये पांच पैसे प्रति किमी किया गया है. एसी डिलक्स बसों का किराया एक रुपये 23 पैसे से बढ़ाकर एक रुपये 37 पैसे किया गया है. पेट्रोल व डीजल के मूल्य में बढ़ोत्तरी के कारण किराये में बढ़ोत्तरी की गई है. गत 16 जून को अंतिम बार बसों का किराया बढ़ाया गया था.
Check Also
स्थापना दिवस पर नवीन पटनायक ने अमित शाह पर साधा निशाना
आंबेडकर पर शाह का बयान ‘बेहद दुर्भाग्यपूर्ण’ : नवीन पटनायक एक देश एक चुनाव पर …