-
कहा-देश के आईआईटी संस्थान आत्मनिर्भर भारत की नींव बनेंगे
-
समय को भी मोड़ देने का, यही समय है, सही समय है
भुवनेश्वर। केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने रविवार को नई दिल्ली में को आईआईटी दिल्ली के छात्रों से मुलाकात कर आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में उनकी भूमिका पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि देश के आईआईटी संस्थान आत्मनिर्भर भारत की नींव बनेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दृढ़ समर्थन के साथ देश की युवा शक्ति तकनीक, नवाचार और उद्यमिता के क्षेत्र में नए मानदंड स्थापित कर ‘समृद्ध और आत्मनिर्भर भारत’ का निर्माण करेगी।
प्रधान ने छात्रों से बातचीत के दौरान स्वतंत्रता दिवस के संबोधन में प्रधानमंत्री द्वारा दिए गए आह्वान को आगे बढ़ाते हुए आत्मनिर्भरता हासिल करने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने छात्रों को राष्ट्रीय प्राथमिकताओं को आगे बढ़ाने, नवाचारी विचार प्रस्तुत करने और तकनीकी चुनौतियों का सामना करने के लिए प्रेरित किया।
केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने छात्रों से उनके शोध क्षेत्रों, आकांक्षाओं और तकनीकी चुनौतियों के बारे में जाना और आत्मनिर्भरता के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए क्षमता वृद्धि और नवाचार की भावना को बढ़ावा देने पर अपने विचार साझा किए। उन्होंने छात्रों को निरंतर प्रयास करने और हर क्षेत्र में आत्मनिर्भरता हासिल करने तक मेहनत करने के लिए प्रोत्साहित किया।
प्रधान ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की सरकार भारत के नवप्रवर्तकों और शोधकर्ताओं के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है, ताकि आने वाली पीढ़ियों के लिए उज्जवल भविष्य और भारत को वैश्विक समाधान केंद्र के रूप में स्थापित किया जा सके। उन्होंने युवाओं की प्रतिभा, दृढ़ता और आत्मनिर्भरता की प्रेरणा से देश की तकनीकी और आर्थिक संप्रभुता मजबूत करने में विश्वास व्यक्त किया।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।

