भुवनेश्वर। केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने उत्कल विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति एवं प्रख्यात गणितज्ञ प्रो डॉ गोकुलानंद दास के निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है। प्रधान ने सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए लिखा कि प्रो दास एक उत्कृष्ट विद्वान थे, जिन्हें अध्यापन और शोध से विशेष लगाव था। वे भगवान जगन्नाथ के अनन्य भक्त होने के साथ-साथ अध्यात्म और लोकप्रिय विज्ञान विषयों पर लेखन में भी रुचि रखते थे।
उन्होंने कहा कि प्रो दास सौम्य, स्पष्ट वक्ता और प्रेरणादायी शिक्षक थे, जो विद्यार्थियों को कक्षा से परे भी मार्गदर्शन देते थे। उनका निधन शैक्षणिक जगत के लिए एक अपूरणीय क्षति है।
केंद्रीय मंत्री ने प्रो दास के परिजनों और विद्यार्थियों के प्रति अपनी गहरी संवेदना प्रकट करते हुए भगवान जगन्नाथ से उनकी आत्मा की शांति की प्रार्थना की।