-
हर पंचायत में कोविद केयर होम खोले जाएंगे
भुवनेश्वर. राज्य के सर्वाधिक कोरोना संक्रमित 10 जिलों में शटडाउन जारी रहेगा. शनिवार और रविवार को शटडाउन रखने की घोषणा राज्य के मुख्य सचिव असित त्रिपाठी ने की है. सप्ताहांत का बंद जो पहले 11 जिलों में था, अब 10 जिलों में होगा. गंजाम, गजपति, खुर्दा, कटक, जाजपुर, जगतसिंहपुर, बालेश्वर, मयूरभंज, केंदुझर, और झारसुगुड़ा जिले में यह बंद होगा. इस दौरान पुलिस, प्रशासन, चिकित्सा क्षेत्र से जुड़े लोग, पुलिस प्रशासन से अनुमति प्राप्त मीडियाकर्मी, मेडिकल स्टोर से जुड़े लोग, आवश्यक चीजों की आपूर्ति आदि से संबंधित कर्मचारियों को छूट रहेगी.
उन्होंने आगे कहा कि सरपंचों और कलेक्टरों को स्पष्ट निर्देश जारी किए गए थे कि वे संगरोध मानदंडों का 100 प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित करें और वे इसे सफलतापूर्वक प्राप्त करने में सक्षम रहे हैं. उन्होंने बताया कि हर पंचायत में कोविद केयर होम खोले जाएंगे. इनका प्रबंधन सरपंचों द्वारा किया जायेगा तथा इन घरों का उपयोग कोरोना के लक्षण वाले व्यक्तियों के लिए अलगाव केंद्र के रूप में किया जाएगा.
राज्य़ में मंगलवार को 243 कोरोना मरीज स्वस्थ हुए
राज्य में मंगलवार को 243 कोरोना मरीज स्वस्थ हो गये हैं. इसके साथ ही राज्य में कोरोना से स्वस्थ हुए मरीजों की संख्या बढ़कर 5189 हो गई है. राज्य के स्वास्थ्य व परिवार कल्याण विभाग द्वारा ट्वीट कर यह जानकारी दी गई है.
विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, गजपति जिले से 59, गंजाम जिले से 41, खुर्दा जिले से 38 तथा कंधमाल जिले से 17 कोरोना के मरीज स्वस्थ हुए हैं. झारसुगुड़ा जिले से 15, सुंदरगढ़ जिले से 10, भद्रक, जाजपुर व केन्द्रापडा जिले से 8-8 लोग स्वस्थ हो गये हैं. कोरापुट से सात, बरगढ़ व मयूरभंज से 6-6 तथा जगतसिंहपुर जिले से 4 तथा कटक, मालकानगिरि, नवरंगपुर से 4-4 एवं बालेश्वर से दो तथा कलाहांडी से एक मरीज स्वस्थ हो गया है.