भुवनेश्वर – भुवनेश्वर से फुलबाणी जा रहे एक यात्रीवाही बस के रविवार तड़के नयागढ़ जिले में दुर्घटनाग्रस्त हो जाने के कारण दस यात्री घायल हो गये। घायलों में से दो की हालत गंभीर है तथा उन्हें स्थानीय नूआगांव अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, भुवनेश्वर से कंधमाल जिले का मुख्यालय फुलबाणी के लिए एक निजी यात्रीवाही बस बीती रात भुवनेश्वर से चला था। इस बस में कुल 60 यात्री थे। रविवार तड़के नयागढ़ जिले के पंचुपांडव इलाके में यह दुर्घटनाग्रस्त हो गया। बस के चालक ने किसी कारण वाहन पर से नियंत्रण खो दिया था जिसके कारण बस ने सड़क के किनारे स्थित इलेक्ट्रिक पोल से टकराई । दुर्घटना के संबंध में जानकारी मिलने के बाद नुआगां व दशपल्ला थाने की पुलिस व अग्निशमन विभाग के कर्मचारी पहुंचे। स्थानीय लोगों के सहायता से उन्होंने इस बस में फंसे घायलों को बाहर निकाला व पास स्थित नुआगां अस्पताल में भर्ती कराया।
Check Also
केन्दुझर में पोल्ट्री से लदा वाहन पलटा
स्थानीय लोग मुर्गे ले जाने के लिए दौड़े भुवनेश्वर। केन्दुझर जिले के चिलदा के पास …