-
दो होम क्वारेंटाइन तथा 23 स्थानीय मामले
-
भुवनेश्वर शहर में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 314 हुई
भुवनेश्वर. सोमवार भुवनेश्वर शहर से 25 नये संक्रमितों की पहचान की गई है. इसमें से दो होम क्वारेंटाइन तथा 23 स्थानीय मामले हैं. इसके साथ ही भुवनेश्वर शहर में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 314 हो गई है. भुवनेश्वर नगर निगम (बीएमसी) ने ट्वीट कर यह जानकारी दी. 23 स्थानीय मामलों में मंचेश्वर के प्रतिदिन कार्यालय के पास के इलाके से पांच लोग संक्रमित पाये गये हैं. वे पहले से संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आये थे.
इसी तरह मंचेश्वर हाईस्कूल के पास चकेइसिहाणी कइलाके से चार संक्रमितों की पहचान की गई है. वे भी पुराने संक्रमित के संपर्क में आये थे. इसी तह चकेईसिहाणी के हाडबाई बस्ती से 6 सक्रमितों की पहचान की गई है. सामंतरापुर नुआगाँ पेट्रोल पंप इलाके से दो लोग संक्रमित हैं. इसी तरह पासपोर्ट कार्यालय बालितोटा साही बस्ती इलाके से चार महिलाएं कोरोना संक्रमित पायी गई है. शिरिपुर लक्ष्मीबजार बस्ती इलाके एक पुरुष व तथा एक निजी अस्पताल से एक महिला कर्मचारी भी कोरोना पाजिटिव पायी गई है.
इसके साथ ही अशोकनगर जनपथ टावर इलाके से एक, निलाद्री बिहार बुद्ध पार्क इलाके से एक, सरकारी अस्पताल के एक कर्मचारी तथा एम-3 मार्केट नयापल्ली से एक निजी अस्पताल के महिला कर्मचारी संक्रमित पायी गई है. कोलकाता से लौटनेवाली व होम क्वारेंटाइन में रहने वाली एक महिला तथा दिल्ली से लौटकर होम क्वारेटाइन में रहने वाला एक रेलवे कर्मचारी भी कोरोना पाजिटिव पाये गये है.