-
श्रीमंदिर की तरफ रथों को मोड़ा गया
पुरी. पुरीधाम में महाप्रभु श्री जगन्नाथ, भाई बलभद्र और देवी सुभद्रा व अन्य देवों के घरवापसी को लेकर आज दक्षिण मोड़ा की नीति गुंडिचा मंदिर के समक्ष आयोजित की गयी. सुप्रीम कोर्ट के निर्देशानुसार इस परंपरा का पालन किया गया और रथों को सिर्फ पुलिसकर्मियों ने खींचा.
परंपरा के अनुसार, आज गुंडिचा मंदिर में महाप्रभु जगन्नाथ, बलभद्र और देवी सुभद्रा की सकल धूप और अन्य नीतियों को संपन्न करने के बाद संबंधित रथों के सेवायत आज्ञा माला लेकर आए और रथों को दक्षिण की ओर मोड़ा गया.
गुंडिचा मंदिर के समक्ष खड़े किये गये रथों में सबसे पहले देवी सुभद्रा के रथ दर्पदलन को दक्षिण की तरफ सुरक्षाकर्मियों ने घुमाया. इन सुरक्षाकर्मियों की कोरोना जांच हो चुकी है. इसके बाद महाप्रभु श्रीजगन्नाथ और बलभद्र के रथों को भी पंरपरा के अनुसार, श्रीमंदिर की ओर मोड़ा गया.
उल्लेखनीय है कि सुप्रीम कोर्ट के निर्देशानुसार भक्त विहीन रथयात्रा निकालने को लेकर आज भी यहां किसी भी भक्त का जमावड़ा नहीं हुआ. बाहुड़ा यात्रा को लेकर पुरी जिले में 30 जून की रात्रि 10 बजे से दो जुलाई रात 10 बजे तक शटडाउन घोषित कर दिया गया है. यहां कर्फ्यू लागू होगा. इस दौरान जिले के सभी प्रवेश द्वारों को सील कर दिया जायेगा. बाहरी इलाकों से पुरी जिले में प्रवेश निषेध होगा. बड़दांड में घरों व मठों में परिवार के सदस्यों के अलावा अन्य किसी को रखने की अनुमति नहीं होगी.