भुवनेश्वर – भुवनेश्वर में स्थित प्राणी उद्यान नंदनकानन में शनिवार को एक और आनाकोंडा की मौत हो गई । गत तीन दिनों में दूसरी आनाकोंडा की मौत हुई है । इससे पहले 28 नवंबर को ही एक आनाकोंडा की मौत हो गई थी। इसलिए स्थिति के बारे में जानकारी लेने के लिए चेन्नई की एक विशेषज्ञ टीम नंदनकानन आ रही है । नंदनकानन से जुडे सूत्रों ने यह जानकारी दी । उल्लेखनीय है कि गत कुछ दिन पूर्व आठ आनाकोंडाओं को चेन्नई से नंदनकानन प्राणी उद्यान में लाया गया था । उधर ओडिशा कृषि व तकनीकी विश्वविद्यालय की टीम भी नंदनकानन पहुंच कर इसके बारे में जानकारी ले रही है ।नंदनकानन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि आनाकोंडा सापों की क्यों मौत हो रही है उसके बारे में जानकारी नहीं है । सभी को एक ही स्थान पर रखा गया है । चेन्नई से टीम आकर देखने के बाद ही स्थिति साफ हो सकेगी ।
Check Also
नुआपड़ा उपचुनाव में कुल 81.9% मतदान
पिछले आम चुनाव में 75.49 प्रतिशत मतदाताओं ने किया था मताधिकार का प्रयोग …
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
