भुवनेश्वर – भुवनेश्वर में स्थित प्राणी उद्यान नंदनकानन में शनिवार को एक और आनाकोंडा की मौत हो गई । गत तीन दिनों में दूसरी आनाकोंडा की मौत हुई है । इससे पहले 28 नवंबर को ही एक आनाकोंडा की मौत हो गई थी। इसलिए स्थिति के बारे में जानकारी लेने के लिए चेन्नई की एक विशेषज्ञ टीम नंदनकानन आ रही है । नंदनकानन से जुडे सूत्रों ने यह जानकारी दी । उल्लेखनीय है कि गत कुछ दिन पूर्व आठ आनाकोंडाओं को चेन्नई से नंदनकानन प्राणी उद्यान में लाया गया था । उधर ओडिशा कृषि व तकनीकी विश्वविद्यालय की टीम भी नंदनकानन पहुंच कर इसके बारे में जानकारी ले रही है ।नंदनकानन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि आनाकोंडा सापों की क्यों मौत हो रही है उसके बारे में जानकारी नहीं है । सभी को एक ही स्थान पर रखा गया है । चेन्नई से टीम आकर देखने के बाद ही स्थिति साफ हो सकेगी ।
Check Also
गिरिराज सिंह के बयान से भाजपा कार्यकर्ताओं को झटका
नवीन पटनायक की सराहना से बीजद सरकार के कार्यों को मिली मान्यता राज्य के पिछड़ेपन …