-
सभी प्रवेश रास्ते होंगे सील – जिलाधिकारी
-
स्थानीय लोगों से बाहर नहीं निकलने की अपील
-
होटल, लाज और धर्मशालाओं में नहीं रह पायेंगे पर्यटक
-
बड़दांड में बाहरी लोगों को घर में रखना पड़ेगा महंगा
-
पकड़े जाने पर होगी कड़ी कार्रवाई
प्रमोद कुमार प्रुष्टि, पुरी
सुप्रीम कोर्ट के निर्देशानुसार महाप्रभु श्रीजन्नाथ की बाहुड़ा यात्रा निकालने के लिए पुरी जिले में 30 जून की रात्रि 10 बजे से दो जुलाई रात 10 बजे तक शटडाउन घोषित कर दिया गया है. यहां कर्फ्यू लागू होगा. यह जानकारी जिलाधिकारी बलवंत सिंह ने दी है. उन्होंने बताया कि इस दौरान जिले के सभी प्रवेश द्वारों को सील कर दिया जायेगा. बाहरी इलाकों से पुरी जिले में प्रवेश निषेध होगा. बड़दांड में घरों व मठों में परिवार के सदस्यों के अलावा अन्य किसी को रखने की अनुमति नहीं होगी.
साथ ही शटडाउन के दौरान पुरी के लोगों से घरों में रहने की अपील की गयी है, ताकि कोरोना महामारी के संकट में महाप्रभु श्री जगन्नाथ की बाहुड़ा यात्रा की नीति सुरक्षित तरीके संपन्न करायी जा सके. महाप्रभु की रथयात्रा भी शटडाउन के बीच निकली थी. इस दौरान सभी सेवायतों की कोविद जांच करायी जा रही है. जिलाधिकारी ने कहा कि इस साल की रथयात्रा अद्भुत रही है. इस दौरान सबने जो सहयोग किया वह धन्यवाद के पात्र हैं. बाहुड़ा यात्रा एक जुलाई को है तथा दो जुलाई को महाप्रभु श्री जगन्नाथ, बलभद्र और सुभद्रा
सोना वेश में दर्शन देंगे. तीन को अधरपणा और चार को नीलाद्रीबिजे की नीति संपन्न होगी. इसे देखते हुए कर्फ्यू लागू किया जायेगा. इस दौरान आवश्यक सेवाओं को छोड़कर कोई वाहन नहीं चल पायेंगे. टाउन के सभी लोगों से सहयोग की अपील की गयी है. इस दौरान चार दिनों तक सभी होटलों, धर्मशालाओं और लाज बुकिंग नहीं करने को कहा गया है. चार दिन तक किसी भी पर्यटक को नहीं रखने को कहा गया है. बड़दांड में सभी व्यवसायिक संस्थान और दुकानें बंद रहेंगी. इस क्षेत्र में आने वाले घरों और मठों आदि का कल से सर्वे किया जायेगा. इसके सदस्यों के अलावा अन्य किसी को अनुमति नहीं दी जायेगी. यदि इनके परिवार के सदस्यों के आलावा अन्य पाया गया तो उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जायेगी.