-
143 मरीज क्वारेंटाइन सेंटर से तथा 27 लोग संक्रमण के शिकार हुए
भुवनेश्वर. ओडिशा में शनिवार को कोरोना से एक और कोरोना संक्रमित की मौत हो गई है. गंजाम जिले से एक 68 वर्षीय कोरोना पीड़ित की चिकित्साधीन स्थिति में अस्पताल में मौत हो गई है. राज्य के स्वास्थ्य व परिवार कल्याण विभाग ने ट्वीट कर यह जानकारी दी. विभाग की ओर से कहा गया है कि मृतक हाइपर टेंशन व डाइबीटिज जैसी बीमारी से ग्रसित था. इसके साथ ही राज्य में कोरोना के कारण मौतों की संख्या बढ़कर 18 हो गई है. गंजाम जिले में ही मृतकों की संख्या 9 हो गई है.
राज्य में कोरोना के 170 नये मामले सामने आये हैं. नये मामलों के सामने आने के बाद राज्य में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 6350 हो गई है. राज्य के सूचना व जनसंपर्क विभाग द्वारा ट्वीट कर यह जानकारी दी है.
पहचान किये गये संक्रमितों में से 143 लोग संगरोध केन्द्रों से, जबकि शेष 27 स्थानीय लोग हैं. आज पहचान किये गये संक्रमित कुल 14 जिलों के हैं. इसके साथ-साथ एनडीआरएफ का एक जवान भी कोरोना संक्रमित पाया गया है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, गंजाम जिले में सर्वाधिक 58 नये कोरोना के मामले सामने आये हैं. खुर्दा व नवरंगपुर जिले से 19-19 मामले पाये गये हैं. रायगड़ा जिले से एक तथा जाजपुर जिले से तीन नये संक्रमितों की पहचान की गई है.
इसी तरह मालकानगिरि जिले से पांच, पुरी जिले से छह, कटक जिले से 14 नये संक्रमितों की पहचान की गई है. नयागढ़ जिले से तीन, गजपति जिले से 16, बरगढ़ जिले से एक, केन्द्रापड़ा जिले से छह, संबलपुर जिले से दो तथा कोरापुट जिले से एक संक्रमित की पहचान की गई है. इसी तरह पश्चिम बंगाल में अंफान की ड्यूटी कर लौटे एनडीआरएफ के एक जवान कोरोना संक्रमित पाया गया है. नये मामले सामने आने के बाद कांटैक्ट ट्रेसिंग व अन्य आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.