Home / Odisha / ओडिशा में मोहन माझी के रिपोर्ट कार्ड पर मोदी ने लगाई मुहर
MODI ओडिशा में मोहन माझी के रिपोर्ट कार्ड पर मोदी ने लगाई मुहर

ओडिशा में मोहन माझी के रिपोर्ट कार्ड पर मोदी ने लगाई मुहर

  • जनसेवा और जनविश्वास को समर्पित पहले साल पर पीएम ने सराहा ओडिशा सरकार का कार्य

  • कहा – यह भरोसे को निभाने का है उत्सव

  • प्रधानमंत्री ने मोहन चरण माझी और उनकी टीम को दी बधाई

  • बोले-प्रसंशनीय काम किया, ओडिशा को दी नई गति

भुवनेश्वर। राज्य में भाजपा सरकार के पहले वर्ष के पूर्ण होने पर आयोजित भव्य समारोह में मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी द्वारा पेश किए गए सरकार के रिपोर्ट कार्ड पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी मुहर लगा दी।

मोदी ने मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी और उनकी टीम के कार्यों की खुलकर सराहना की। उन्होंने इस एक साल को जनसेवा और जनविश्वास के लिए समर्पित बताते हुए कहा कि यह केवल एक सरकार की सालगिरह नहीं, बल्कि जनता के विश्वास पर खरे उतरने का उत्सव है।

जनसेवा को प्राथमिकता मिली

उन्होंने इसे एक ऐसा कालखंड बताया जिसने न केवल जनसेवा को प्राथमिकता दी, बल्कि जनता के बीच भरोसे का एक नया पुल भी खड़ा किया।

एक साल ओडिशा को एक नई दिशा देने वाला रहा

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि एक साल का यह सफर ओडिशा को एक नई दिशा देने वाला रहा है। उन्होंने मुख्यमंत्री मोहन माझी और उनकी टीम को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आप लोगों ने उल्लेखनीय कार्य किया है, ओडिशा को नई गति और नई गरिमा दी है। उन्होंने यह भी कहा कि यह सुख और संयोग की बात है कि यह उत्सव रथयात्रा की तैयारियों के बीच मनाया जा रहा है, जब ओडिशा की आत्मा पुरी का श्री जगन्नाथ मंदिर भक्तिभाव से ओतप्रोत है।

श्रीमंदिर के चारों द्वार खोलना आस्था की जीत

मोदी ने कहा कि श्रीमंदिर के चारों द्वार खोलने का ऐतिहासिक निर्णय करोड़ों भक्तों की आस्था की जीत है। उन्होंने इसे सरकार की संवेदनशीलता और तत्परता का प्रतीक बताते हुए कहा कि यह जय और विजय का समय नहीं है, बल्कि करोड़ों भक्तों के विश्वास को निभाने का समय है। उन्होंने स्पष्ट किया कि रत्न भंडार का खुलना केवल प्रतीकात्मक नहीं, बल्कि करोड़ों भक्तों के विश्वास का प्रतीक और पुनर्प्रतिष्ठा है।

मोहन में हर वर्ग के लिए काम किया

अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने इस बात को भी रेखांकित किया कि मोहन माझी सरकार ने बीते एक वर्ष में हर वर्ग के लिए कार्य किया है। किसानों, महिलाओं, युवाओं, आदिवासियों और गरीबों के लिए योजनाओं को न केवल कागज पर बल्कि जमीन पर साकार किया है। उन्होंने सुभद्रा योजना, लक्ष्मीपति दीदी और गोपबंधु स्वास्थ्य योजना जैसे कार्यक्रमों का जिक्र करते हुए कहा कि ये योजनाएं ओडिशा के विकास की नई पहचान बन रही हैं।

डबल इंजन सरकार की प्रतिबद्धता दोहरायी

प्रधानमंत्री ने यह भी दोहराया कि केंद्र और राज्य की डबल इंजन सरकार, ओडिशा को आत्मनिर्भर और विकसित बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि आने वाला समय ओडिशा के लिए नई ऊंचाइयों का होगा, और यह वर्ष उस परिवर्तन यात्रा का मजबूत आधार है।

उन्होंने कहा कि मैंने ओडिशा विजन 2036 का अध्ययन किया है, जिसमें ओडिशा का विकास का रोप मैप है। उन्होंने कहा कि यह विजन 2047 में विकसित भारत के विजन से पहल ओडिशा का विकास करेगा।

Share this news

About admin

Check Also

महाप्रभु श्री जगन्नाथ की धरती पर कवियों ने शब्दों में गढ़े विश्व एकता के संदेश

राम, अली, रसखान और कबीर को बताया सामाजिक समरसता की नींव नेताओं के दलबदल से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *