-
कोविद गाइडलाइन का उल्लंघन का आरोप
-
अब तक मरीज और चिकित्सक समेत 29 कोरोना पाजिटिव पाये गये
भुवनेश्वर. भुवनेश्वर का ब्लू ह्वील अस्पताल सील हो गया है. भुवनेश्वर नगर निगम ने इस अस्पताल को कोविद गाइडलाइन उल्लंघन के आरोप में सील कर दिया है. साथ ही बीएमसी ने अस्पताल को कारण बताओ नोटिस भी जारी किया है. बीएमसी द्वारा ट्वीट कर यह जानकारी दी गई है. बीएमसी की ओर से कहा गया है कि मंगलवार तक इस अस्पताल से 27 कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई है. इतने संख्या में कोरोना संक्रमित पाये जाने के बाद बीएमसी द्वारा यह निर्णय किया गया है.
बीएमसी के जोनल डिप्टी कमिश्नर प्रमोद पृष्टि ने कहा कि गत 17 जून को अस्पताल गये एक व्यक्ति के कोरोना पाजिटिव होने की बात का पता चला था. उन्हें कोविद अस्पताल में स्थानांतरित किया गया था. जिस डाक्टर ने उनकी चिकित्सा की थी, वह 27 लोगों के संपर्क में आये थे. इस कारण 27 लोग भी कोरोना पाजिटिव पाये गये हैं. ब्लू ह्वील अस्पताल कोरोना पीड़ित की चिकित्सा के दौरान कोविद एसओपी का पालन नहीं किया है.