-
रथयात्रा के दौरान बलभद्र के रथ से नीचे गिरे
-
सिर में लगी है गंभीर चोट
भुवनेश्वर. पुरी श्रीमंदिर में भगवान बलभद्र के वरिष्ठ सेवायत व दोल मंडप साही निवासी बाउरीबंधु दासमहापात्र (65 साल) कल रथ से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गये. उन्हें अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उनको कल देर रात 10 बजे के आसपास भर्ती कराया गया है. अपोलो अस्पताल में डॉ देवव्रत बिस्वाल, वरिष्ठ सलाहकार, न्यूरोसर्जरी की देखरेख में उनका इलाज किया जा रहा है. सिर में गंभीर रूप से चोट लगाने के कारण उनको यहां आईसीयू में दाखिल कराया गया है. उनकी हालत स्थिर है.
राज्य योजना बोर्ड के उपाध्यक्ष संजय दासबर्मा ने अस्पताल में जाकर उनका हाल जाना तथा उपचार के लिए सभी आवश्यक कदम उठाने को कहा. श्री मंदिर प्रशासन प्राधिकरण अस्पताल के संपर्क में है. बताया जाता है कि कल रथयात्रा के दौरान गुंडिचा मंदिर के सामने तालध्वज से सभी सेवायत नीचे उतर रहे थे. इसी दौरान नीचे उतरते समय वह नीचे गिर गये, जिससे उनके सिर में चोट लगी.