
हेमंत कुमार तिवारी, कटक
कटक मारवाड़ी समाज के अध्यक्ष पद के लिए पांच जनवरी को मतदान कराया जाएगा। चुनाव की तिथि की घोषणा के साथ ही आचार संहिता भी लागू हो गयी है। यह निर्णय कल चुनाव समिति की बैठक में लिया गया। शुक्रवार शाम 5:00 बजे से रात्रि 8:30 बजे तक सीडीए स्थित कटक मारवाड़ी समाज के कार्यालय में चुनाव समिति की बैठक में निर्णय इस प्रकार लिये गए हैं :-
1- सदस्यों पर आचार संहिता लागू।
2- चुनाव समिति के सभी सदस्यों को कार्य आवंटन।
3- चुनाव समिति के प्रवक्ता मुख्य चुनाव अधिकारी मंगलचंद चोपड़ा को चुना गया।
4- इसके अलावा चुनाव समिति ने दिशा-निर्देश एवं चुनाव प्रणाली आदि की विस्तृत चर्चा कर पूर्ण रूप कर दिया है।
यह जानकारी मंगलचंद चोपड़ा ने देते हुए बताया कि आगामी 2 तारीख तक सभी समाचार पत्रों के माध्यम से चुनाव की अधिसूचना प्रकाशित कर दी जाएगी तथा कटक मारवाड़ी समाज के सभी पंजीकृत समस्त सदस्य सदस्यों से निवेदन है कि इस चुनाव में मतदान कर सही अध्यक्ष का चुनाव अवश्य करें एवं मतदान में अपना पूर्ण योगदान दें। आपको सूचित किया जा रहा है कि सभी समाचार पत्र व्हाट्सएप, यूट्यूब आदि के माध्यम से हम बराबर आप के संपर्क में रहेंगे। यदि किसी भी पंजीकृत सदस्य को कोई जानकारी चुनाव संबंधी चाहिए कृपया हमें लिखित रूप में आवेदन करें। आपकी जानकारी, शंका समस्या का निदान चुनाव समिति का नैतिक कर्तव्य है। एक बार फिर मुख्य चुनाव अधिकारी ने कटक मारवाड़ी समाज के समस्त पंजीकृत सदस्य सदस्यों को विश्वास दिलाया है कि हम चुनाव की प्रक्रिया एवं चुनाव पूरी पारदर्शिता के साथ संपन्न कराएंगे। इस कार्य में आप सब के सहयोग की कामना करते हैं।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
