गोविंद राठी, बालेश्वर. यहां से प्रकाशित होने वाली मासिका ओड़िया पारिवारिक फीचर पत्रिका रेबती द्वारा नये रुप से वेबसाइट का लोकार्पण किया गया है. इस अवसर पर रेबती के मुख्य मार्गदर्शक तथा पूर्व सासंद रवीन्द्र कुमार जेना, पत्रिका की संपादक सुबासिनी जेना उपस्थित रहीं एवं इस वेबसाइट को पाठकों को समर्पित किया. अन्य में हाईलेन्ड मेराईन के प्रतीक जेना, सहयोगी संपादक कृष्ण कुमार मोहंती, सूर्य नारायण पलेई, राधाकृष्ण महापात्र प्रमुख उपस्थित थे. पत्रिका की संपादक का पत्रिका जेना ने कहा कि इस वेबसाइट के विकसित होने से विश्व के किसी भी स्थान से अब पाठक इस पत्रिका को पढ़ पाएंगे. इससे ओड़िया भाषा एवं साहित्य दोनों का विकास भी होगा.
Check Also
ओडिशा में अब हर महीने मिलेगा राशन चावल
ओडिशा के खाद्य मंत्री ने की घोषणा नए साल शुरू होगा वितरण भुवनेश्वर। नए साल …