सजन अग्रवाला, जटनी – शुक्रवार को जटनी थानांतर्गत काईमाटीआ पाटना गांव निकट एक काजू के बगीचे निकट से पुलिस ने अवैध रूप से देशी शराब बेचने वाले एक कालीया साहू (50 वर्षिय) नामक व्यक्ति को गिरफ्तार कर जटनी कोर्ट में चलान किया है। पुलिस ने कालिया के पास से दो ब्लाडर में भरी 50 लीटर देशी शराब भी जब्त की है। जटनी पुलिस ने इस सम्बंध में 478/19 में मामला दर्ज किया है।
Check Also
अक्षय तृतीया पर मुख्यमंत्री मोहन माझी ने बड़ी सौगात
स्वास्थ्य क्षेत्र का होगा विस्तार, श्रमिकों का वेतन बढ़ा और किसानों को मिली मदद राशि …