सजन अग्रवाला, जटनी – शुक्रवार को जटनी थानांतर्गत काईमाटीआ पाटना गांव निकट एक काजू के बगीचे निकट से पुलिस ने अवैध रूप से देशी शराब बेचने वाले एक कालीया साहू (50 वर्षिय) नामक व्यक्ति को गिरफ्तार कर जटनी कोर्ट में चलान किया है। पुलिस ने कालिया के पास से दो ब्लाडर में भरी 50 लीटर देशी शराब भी जब्त की है। जटनी पुलिस ने इस सम्बंध में 478/19 में मामला दर्ज किया है।
Check Also
ओडिशा में डिप्रेशन के कारण बारिश जारी
सरकार ने धान फसल के नुकसान पर मुआवजे का आश्वासन दिया भुवनेश्वर। बंगाल की खाड़ी …