भुवनेश्वर. राज्य में अधिक कोरोना संक्रमित पाये जाने वाले 11 जिलों में रविवार को भी शटडाउन रहा. शटडाउन के दौरान पेट्रोल पंप, दवाई दुकानें खुले थे. बाकी दुकानें व व्यवसायिक प्रतिष्ठान बंद रहे. राजधानी भुवनेश्वर में सार्वजनिक वाहन व्यवस्था जैसे सिटी बसें व आटो नहीं चले. पुलिस ने शनिवार की तरह रविवार सुबह से ही इस शटडाउन को लागू करवाने के लिए मुस्तैद थी. भुवनेश्वर शहर में पुलिस विभिन्न चौकों पर बैरिकेडिंग कर चेकिंग कर रही थी. इस कारण दो पहिया वाहनों व कारों से आने वाले लोगों से पूछताछ होती रही. इस दौरान काफी कम संख्या में वाहन सड़कों पर दिखे. जिन जिलों में शाट डाउन की घोषणा की गई है उनमें गंजाम, पुरी, नयागढ़, कटक, जगतसिंहपुर, केन्द्रापड़ा, जाजपुर, भद्रक, बालेश्वर, बलांगीर व खुर्दा जिले शामिल हैं.
Check Also
निवेशकों से ओडिशा में निवेश करने का आह्वान
भुवनेश्वर। ओडिशा के उद्योग मंत्री संपद चंद्र स्वाईं ने कहा कि हमने निवेश प्रक्रिया को …