Home / Odisha / अभामामस ने युवाओं को निःशुल्क करियर गाइडेंस मुहैया करवाया

अभामामस ने युवाओं को निःशुल्क करियर गाइडेंस मुहैया करवाया

भुवनेश्वर. कोरोना काल में भी अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन देश के भविष्य (बच्चों एवं युवाओं) को निःशुल्क करियर गाइडेंस मुहैया करवाने में जुटी है. कोरोना वायरस के दौरान लॉकडाउन के वक्त अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन बाल विकास द्वारा विश्व बाल श्रम निषेध सप्ताह के अंतर्गत बच्चों के भविष्य हेतु दो स्तरीय कैरियर काउंसलिंग प्रोग्राम का आयोजन किया गया. प्रथम स्तर पर भारतवर्ष के विभिन्न प्रांतों से 8 से 12 कक्षा तक के 525 बच्चों ने ऑनलाइन करियर मैपिंग टेस्ट दिया. इसके आधार पर बच्चे भविष्य में अपने करियर चुनने की क्षमता को भलीभांति जान सके. 525 बच्चों के लिए यह कार्यक्रम क्लैप कंपनी ने स्पॉन्सर किया. सम्मेलन ने इसके लिए आभार व्यक्त किया. द्वितीय स्तर में टेस्ट देने वाले सभी बच्चों को करियर संबंधित काउंसलिंग के लिए वेबीनार आप अपने भविष्य के निर्माता का ऑनलाइन आयोजन किया गया. प्रथम वक्ता के रूप में प्रोफेसर मिस्टर जीएस किरण रहे. दूसरी वक्ता मिस स्वाति बोंदिया रहीं.
सभी बच्चों ने कहा हमारा सौभाग्य रहा इन दोनों वक्ताओं को रूबरू ज़ूम ऐप के माध्यम से सुन पाए. उन्हें इस कार्यक्रम के द्वारा अपना भविष्य अपने अनुरूप चुनने के लिए महत्वपूर्ण जानकारियां मिली एवं उनकी जिज्ञासाओं को शांत करने हेतु उनके प्रश्नों के उत्तर भी दिए गए. सम्मेलन की राष्ट्रीय अध्यक्ष शारदा लखोटिया, सचिव रेखा लखोटिया, प्रकल्प प्रमुख, अंचल प्रमुख और सभी प्रदेश अध्यक्ष, बाल विकास प्रमुख बहनों का भी इस कार्यक्रम में बहुत सहयोग रहा. इसमें राष्ट्रीय बाल विकास प्रमुख सुशीला फरमानिया, ओडिशा प्रांतीय अध्यक्ष ललिता अग्रवाल और ओडिशा बाल विकास प्रमुख सरोज मोदी ने उल्लेखनीय योगदान दिया.

Share this news

About desk

Check Also

ओडिशा में अब हर महीने मिलेगा राशन चावल

ओडिशा के खाद्य मंत्री ने की घोषणा नए साल शुरू होगा वितरण भुवनेश्वर। नए साल …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *