-
डुमडुमा की सुभाषनगर बस्ती कंटेन्मेंट जोन घोषित
भुवनेश्वर. भुवनेश्वर में कोरोना के 19 नये मामले सामने आये हैं. इसमें से 15 स्थानीय मामले हैं तथा चार होम आईसोलेशन से हैं. भुवनेश्वर नगर निगम की ओर से ट्वीट कर यह जानकारी दी गई है.
बीएमसी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, रेलवे के चार कर्मचारी कोरोना पाजिटिव पाये गये हैं. ये सभी दिल्ली से लौटे थे तथा अपने-अपने घरों में संगरोध में थे. इसके इलावा एक निजी अस्पताल के तीन महिला व तीन पुरुष कर्मचारी भी कोरोना संक्रमित पाये गये है. इन महिला कर्मचारियों की आयु 27, 24 व 21 है, जबकि पुरुष कर्मचारियों की आयु 29, 21 व 33 साल है.
इसी तरह एक अन्य निजी अस्पताल के दो कर्मचारी भी कोरोना पाजिटिव पाये गये हैं. इनमें एक 45 साल की महिला है, जबकि अन्य 27 साल का पुरुष है.
बीएमसी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, एक सरकारी अस्पताल के 51 साल का पुरुष कर्मचारी भी संक्रमित पाया गया है. इसी तरह भुवनेश्वर के लक्ष्मीबाजार बस्ती के एक 9 साल का बालक भी कोरोना संक्रमित पाया गया है. वह गत 11 को अन्य जिले से आया था.
भुवनेश्वर के डुमडुमा स्थित सुबास नगर बस्ती से पांच कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई है. ये सभी पुरुष है तथा इनकी आयु 24, 19, 38, 18 व 15 साल है. शनिवार को बीएमसी इलाके के तीन लोग स्वस्थ हुए हैं. इनमें भुवनेश्वर के श्रीविहार इलाके के एक ही परिवार के दो लोग शामिल हैं. साथ ही पोखरीपुट डीएवी स्कूल के इलाके का एक कोरोना संक्रमित भी स्वस्थ हो गया है. अभी तक भुवनेश्वर नगर निगम इलाके में कोरोना के कुल 184 मामले पाये गये हैं. इनमें से 86 लोग स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि 94 सक्रिय मामले हैं. तीन लोगों की मौत हो चुकी है.
इधर, भुवनेश्वर नगर निगम ने डुमडुमा की सुबास नगर बस्ती में कोरोना के नये मामले सामने आने के बाद इस इलाके को कंटेन्मेंट जोन के रुप में घोषित कर दिया है. भुवनेश्वर नगर निगम की ओर से इस संबंध में आधिकारिक विज्ञप्ति जारी की गई है. बीएमसी के कमिश्नर प्रेमचंद चौधरी ने बताया कि इस इलाके में कल एक मामला सामने आया था. इसके बाद आज पांच नये मामले सामने आने के कारण इलाके को कंटेन्मेंट जोन के रुप में घोषित किया गया है.