-
ऑपरेशन सिंदूर की कलाकृति के माध्यम से वीरता को सलाम
पुरी। प्रसिद्ध रेत कलाकार सुदर्शन पटनायक ने बुधवार को पुरी समुद्र तट पर पांच टन रेत से ऑपरेशन सिंदूर को समर्पित एक भव्य कलाकृति बनाई, जिसके माध्यम से उन्होंने भारतीय सशस्त्र बलों की वीरता और बलिदान को श्रद्धांजलि दी।
इस कलाकृति में भारत माता, सुरक्षाबलों के जवान और भारत माता की जय व न्याय हुआ जैसे संदेश शामिल हैं। पटनायक ने इस कलाकृति के माध्यम से जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हालिया आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों और नागरिकों को श्रद्धांजलि दी है।
पटनायक ने कहा कि यह कलाकृति हमारे जवानों की बहादुरी और देशभक्ति को समर्पित है। ऑपरेशन सिंदूर एक साहसी कार्रवाई का प्रतीक बन गया है और हमने कला के माध्यम से उस वीरता को दिखाने का प्रयास किया है।
पुरी तट पर लगी यह कलाकृति बड़ी संख्या में लोगों को आकर्षित कर रही है और देश के लिए बलिदान देने वालों के प्रति सम्मान प्रकट करने का माध्यम बन रही है।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
