Home / Odisha / आईएसओ 14001: 2015 मिलने पर रेलकर्मियों का उत्साह बढ़ा

आईएसओ 14001: 2015 मिलने पर रेलकर्मियों का उत्साह बढ़ा

भुवनेश्वर. ईस्ट कोस्ट रेलवे (इकोर) के चौदह रेलवे स्टेशनों को आईएसओ 14001:2015 सर्टिफिकेशन फॉर एनवायर्नमेंटल मैनेजमेंट सिस्टम से सम्मानित किये जाने पर रेलवे कर्मचारियों का उत्साह बढ़ा है. बताया जाता है कि स्वच्छ और हरित पर्यावरण के तहत यात्रियों को सुविधाएं प्रदान करने के लिए स्टेशनों को यह प्रमाण पत्र दिया गया है. यह प्रमाणपत्र रेलवे के अधिकारियों और कर्मचारियों की कार्यसेवा के समर्पण को दर्शता है कि वे यात्रियों को बेहतर सुविधाएं देने के लिए तत्पर हैं.
उल्लेखनीय है कि खुर्दा मंडल में भुवनेश्वर, कटक, पुरी को यह प्रमाणपत्र मिला है. संबलपुर मंडल में संबलपुर, बलांगीर, टिटलागढ़ और केसिंगा को तथा वाल्टेयर डिविजन में सात स्टेशनों को यह प्रमाणपत्र मिला है.

Share this news

About desk

Check Also

कटक में ओडिशा सतर्कता फारेस्ट विंग की बड़ी कार्रवाई

लगभग 12 लाख रुपये की अवैध आरा मशीन और कीमती लकड़ी जब्त की भुवनेश्वर। अवैध …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *