भुवनेश्वर. ईस्ट कोस्ट रेलवे (इकोर) के चौदह रेलवे स्टेशनों को आईएसओ 14001:2015 सर्टिफिकेशन फॉर एनवायर्नमेंटल मैनेजमेंट सिस्टम से सम्मानित किये जाने पर रेलवे कर्मचारियों का उत्साह बढ़ा है. बताया जाता है कि स्वच्छ और हरित पर्यावरण के तहत यात्रियों को सुविधाएं प्रदान करने के लिए स्टेशनों को यह प्रमाण पत्र दिया गया है. यह प्रमाणपत्र रेलवे के अधिकारियों और कर्मचारियों की कार्यसेवा के समर्पण को दर्शता है कि वे यात्रियों को बेहतर सुविधाएं देने के लिए तत्पर हैं.
उल्लेखनीय है कि खुर्दा मंडल में भुवनेश्वर, कटक, पुरी को यह प्रमाणपत्र मिला है. संबलपुर मंडल में संबलपुर, बलांगीर, टिटलागढ़ और केसिंगा को तथा वाल्टेयर डिविजन में सात स्टेशनों को यह प्रमाणपत्र मिला है.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
