-
चार लाख रुपये और कुछ गहने बरामद
शिवराम चौधरी, ब्रह्मपुर
गंजाम जिला पुलिस ने डकैती के तीन आरोपियों को धर-दबोचने में सफलता हासिल की है. गिरफ्तार आरोपियों के नाम रुपेश पाढ़ी उर्फ लाला (24), शिवा महाकुड़ (23) और रंजीत साहू (23) बताये गये हैं. इनमें दो आरोपी रुपेश तथ शिवा गोसानीनुआगां के नेहरूनगर के निवासी हैं, जबकि रंजीत दिग्पहंडी थाना के भीष्मगिरि बंधासाही का निवासी है.
पुलिस ने रुपेश के पास से दो लाख रुपये और सोने की एक चेन बरामद की है. यह पेशे से चालक है. शिवा के पास से एक लाख रुपये तथा एक अंगुठी बरामद हुई है. यह पेशे से होटल में कूक है. तीसरे आरोपी के पास से एक लाख रुपये तथा कान की दो रिंग बरामद हुई है. इस मामले में दो अन्य आरोपियों की तलाश है, जिनकी पहचान नेहरूनगर निवासी शंकर साहू तथा श्रीनू पात्र के रूप में बतायी गयी है.
पुलिस ने बताया कि 13 और 14 जून की मध्यरात्रि को इन सभी ने मिलकर गोसानीनुआगां थानांतर्गत हिलपाटना में डकैती करने के लिए लंबोदर मुनी के घर सह कार्यालय पर पहुंचे. लंबोदर महालक्ष्मी भंडार का मालिक और हेरिटेज मिल्क प्रोडक्ट का डिस्ट्रीब्यूटर थे. डकैती के दौरान डकैतों ने गमछे की मदद से लंबोदर की हत्या कर दी. इसके बाद ये नकदी और गहने लेकर चलते बने. अगले दिन 14 जून को इसे लेकर एक मामला स्थानीय थाने में दर्ज कराया गया. मामले की जांच करते हुए पुलिस अधीक्षक पिनाक मिश्र, एएसपी पीसी राउराय, एसडीपीओ विष्णु प्रसाद पति तथा आईआईसी सुमित सोरेन नेतृत्व में पुलिस की टीम ने आरोपियों को धर-दबोचा. पुलिस मामले की जांच में जुटी है और उम्मीद है कि अन्य दोनों फरार आरोपियों को भी जल्द ही धर-दबोच लिया जायेगा.