शैलेश कुमार वर्मा, कटक
सीडीए शाखा कटक की मारवाड़ी महिला समिति द्वारा कोविद-19 जैसे विकट परिस्थिति में जब समाज को रक्त की सख्त जरूरत है, रक्तदान शिविर का आयोजन एससीबी मेडिकल कॉलेज के रक्तदान ग्रुप के सहयोग से किया गया. यह शिविर अमर पैलेस सीडीए सेक्टर-6 में लगाया गया. शिविर का शुभारंभ एसीपी ललीतेन्दु मोहंती एवं प्रदेश की अध्यक्ष ललिता अग्रवाल के कर-कमलों से दीप प्रज्ज्वलित कर गणेश वंदना के साथ करवाया गया.
सीडीए शाखा की अध्यक्ष अंजू अग्रवाल ने उपस्थित सभी अतिथियों को तुलसी पौधा व उत्तरीय देकर सम्मानित किया. तुलसी पौधा देकर सम्मानित करने का उद्देश्य यह है कि तुलसी पूज्जनीय होने के साथ-साथ औषधीय पौधा भी है. तुलसी के प्रयोग से हमारी इम्यूनिटी पावर बढ़ती है. इस कोरोना काल में बहुत ही गुणकारी और लाभदायक है. शिविर में मारवाड़ी महिला समिति की राष्ट्रीय रक्तदान प्रमुख संध्या अग्रवाल, ओडिशा प्रदेश अध्यक्ष ललिता अग्रवाल,कटक शाखा अध्यक्ष रमा बजाज, सृजन शाखा अध्यक्ष ज्योति खंडेलवाल, मारवाड़ी समाज से रमण बगड़िया, निदेशक आचार्य हरिहर इंस्टिट्यूट के सुरेंद्र सेनापति, पत्रकार सत्यराय, रिटायर डिस्ट्रिक्ट जज प्रेमराज बहिदार, एडिशनल एसीपी प्रमोद रथ, एडिशनल डीसीपी त्रिनाथ मिश्र, डॉ बूबन महाराणा, डॉ सुरेंद्र सेनापति, आईआईसी रवींद्र मेहर, आईआई सीडीए फेज-2 बिजयनी सिंह, सचिव सत्यराय, अंगदान प्रमुख प्रभाष आचार्य आदि ने उपस्थित होकर रक्तदान शिविर को का मान बढ़ाया और सराहना की. यह रक्तदान शिविर सीडीए शाखा के द्वारा प्रथम बार करवाया गया, जिसकी सभी ने सराहना की. सीडीए शाखा की वरिष्ठ सदस्य उषा चिमनका, गायत्री अग्रवाल, मनीषा धनावत ने इस कार्य में पूर्ण मार्गदर्शन किया.
इस शिविर में सभी शाखा सदस्यों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. सीडीए शाखा की अध्यक्ष अंजू अग्रवाल की पुत्री अनीशा अग्रवाल, सचिव निर्मला अग्रवाल के पुत्र शुभम अग्रवाल, शाखा सदस्य विमलेश खंडेलवाल की सुपुत्री श्वेता खंडेलवाल, शाखा सदस्य उषा गोयंका का सुपुत्र गौरव गोयंका, हमारी शाखा सदस्य सपना सांगानेरिया, अर्चना अग्रवाल, डिंपल मुरारका, सुनीता अग्रवाल, श्वेता अग्रवाल, लता अग्रवाल मन्जू झुनझुनवाला ने भी रक्तदान देकर इस शिविर को सफल बनाने में अपना योगदान दिया. शाखा सदस्य रुबी अग्रवाल और उनके परिवर के सदस्य ने बहुत बड़ा योगदान दिया. इस रक्तदान शिविर में 25 यूनिट रक्त संग्रह हुआ. शाखा सचिव निर्मला अग्रवाल ने सभी का धन्यवाद देते हुए कैंप का समापन किया.