भुवनेश्वर. लद्दाख के गलवान घाटी में चीनी सेना के साथ संघर्ष के दौरान बलिदान देने वाले ओडिशा के दो जवानों का उनकी जन्मभूमि पर अंतिम संस्कार किया गया. इस दौरान हजारों की संख्या में लोग उपस्थित थे तथा भारत माता की जय के नारों से आसमान गूंज रहा था. मयूरभंज जिले के राइरंगपुर के नंदुराम सोरेन का पार्थिव शरीर उनके गांव बड चंपाउदा लिया गया. वहां उनके भतीजे ने उन्हें मुखाग्नि दी.
इससे पहले उन्हें गार्ड आफ आनर दिय़ा गया. इस अवसर पर मयूरभंज से सांसद विश्वेश्वर टुडू, मंत्री सुदाम मारांडी, मयूरभंज के जिलाधिकारी व आरक्षी अधीक्षक व अन्य मान्यगण्य व्यक्ति उपस्थित थे.
इसी तरह कंधमाल जिले के राइकिया के विअरपांगा में शहीद चंद्रकांत प्रधान का अंतिम संस्कार किया गया. राइकिया में उनका पार्थिव शरीर पहुंचने के बाद महोत्सव मैदान में उन्हें गार्ड आफ आनर दिया गया. इसके बाद उनका पार्थिव शरीर को गांव लिया गया. सड़क के दोनों ओर हजारों की संख्या में लोग उपस्थित हो कर उन्हें श्रद्धांजलि दी.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
