-
कोविद संबंधी सभी प्रोटोकॉल का किया जायेगा पालन
भुवनेश्वर. पूर्व तट रेलवे कोविद-19 महामारी को लेकर जारी लॉकडाउन पूरी तरह से समाप्त होने के बाद नवचयनित सहायक लोको पायलट (एएलपी) उम्मीदवारों की ट्रेनिंग फिर से शुरू करेगा. ज्ञात हो कि फरवरी-2018 में एएलपी के चयन के लिए अधिसूचना जारी की गयी थी, जिसमें मार्च-2021 तक की अनुमानित रिक्तियों को भी शामिल किया गया था. रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी), भुवनेश्वर व सिकंदराबाद द्वारा जनवरी, 2019 में इसके लिए परीक्षा आयोजित की गयी थी. दस्तावेज सत्यापन एवं चिकित्सीय परीक्षण की प्रक्रिया जून-दिसंबर, 2019 तक पूरी की गयी. इसके बाद अगस्त-2019 से जनवरी-2020 तक रेलवे भर्ती बोर्ड, भुवनेश्वर व सिकंदराबाद द्वारा उम्मीदवारों का पैनल तैयार किया एवं तदनुरूप इसे खुर्दा रोड, वाल्टियर एवं संबलपुर मण्डल को सौंप दिया गया. सही समय पर ट्रेनिंग भी शुरू हो गयी. इसके तहत कुल 2702 उम्मीदवारों में 951 उम्मीदवारों को प्रषिक्षण के लिए भेजा गया, जिसमें खुर्दा रोड से 523, संबलपुर से 260 एवं वाल्टियर मण्डल से 168 उम्मीदवार शामिल थे. इनमें से 246 उम्मीदवारों का प्रशिक्षण पूरा होने के साथ ही इसी बीच कोविद-19 महामारी के कारण शेष उम्मीदवारों का प्रशिक्षण अस्थायी तौर पर रोक दिया गया.
यहां यह उल्लेख करना आवश्यक है कि रेलवे में सहायक लोको पायलट (एएलपी) का पद संरक्षा की दृश्टि से बेहद महत्वपूर्ण वर्ग में आता हैं. ट्रेनों का सुरक्षित परिचालन उन पर काफी हद तक निर्भर होती है. अतः पूरी तरह से प्रशिक्षण के बाद ही एएलपी अपने कार्य के लिए योगदान दे सकते हैं. पूर्व तट रेलवे चयनित पैनल के शेष बचे उम्मीदवारों का प्रशिक्षण लॉकडाउन की समाप्ति एवं भारत सरकार के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए एक बार फिर से शुरू करेगा. पहले से ही पैनल के लिए चयनित उम्मीदवारों के लिए उम्र की सीमा मायने नहीं रखेगी. उम्मीदवारों को आरआरबी मेधा, ट्रेनिंग स्लॉट की उपलब्धता एवं रिक्तियों की आवश्यकता के अनुरूप प्रशिक्षण के लिए बुलाया जायेगा.