Home / Odisha / गंजाम में 20 लाख की अवैध शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़

गंजाम में 20 लाख की अवैध शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़

  • 30,000 लीटर शराब निर्माण के लिए तैयार तरल घोल और 2,200 लीटर मिलावटी देशी शराब जब्त

ब्रह्मपुर। अवैध शराब कारोबार पर लगाम कसने के लिए चलाए जा रहे राज्यव्यापी अभियान के तहत ओडिशा पुलिस और उत्पाद विभाग की संयुक्त टीम ने गंजाम जिले के जरडा थाना क्षेत्र में एक बड़े अवैध शराब रैकेट का पर्दाफाश किया है।

पुलिस और उत्पाद विभाग की संयुक्त छापेमारी में करीब 30,500 लीटर शराब निर्माण के लिए तैयार तरल घोल और 2,200 लीटर मिलावटी देशी शराब जब्त की गई, जिसकी अनुमानित कीमत 20 लाख रुपये से अधिक बताई जा रही है।

जंगल और पहाड़ियों के बीच चल रही थी अवैध फैक्ट्री 

जानकारी के अनुसार, यह अवैध डिस्टिलरी एक सुनसान पहाड़ी और वन क्षेत्र में चलाई जा रही थी ताकि प्रशासन की नजर से बचा जा सके। यहां जहरीली शराब बनाकर विभिन्न इलाकों में सप्लाई की जा रही थी। कार्रवाई के दौरान बनमाली साबर नामक एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है, जबकि उसके कई साथी मौके से फरार हो गए। पुलिस की टीमें फरार आरोपियों की तलाश में जुटी हुई हैं।

हालिया मौतों के बाद तेज हुआ राज्यव्यापी अभियान 

यह कार्रवाई अगस्त 2024 से चल रहे राज्यव्यापी अभियान का हिस्सा है, जिसे हाल के कई जिलों में कच्ची शराब पीने से हुई मौतों के बाद तेज किया गया है।

अब तक राज्यभर में 217 से अधिक ठिकानों का भंडाफोड़

सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, अब तक राज्यभर में 217 से अधिक अवैध शराब ठिकानों का भंडाफोड़ किया गया है और 117 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया गया है। सरकार ने स्पष्ट कर दिया है कि ऐसे मामलों में “शून्य सहिष्णुता” की नीति अपनाई जाएगी।

Share this news

About admin

Check Also

Gangadhar Nayak पिता-पुत्र के रिश्ते पर विवाद, इलाज के बिना बच्चा मरा

पिता-पुत्र के रिश्ते पर विवाद, इलाज के बिना बच्चा मरा

पिता ने अपना बच्चा मानने से किया इनकार इलाज के लिए नहीं दिया स्वास्थ्य कार्ड …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *