Home / Odisha / गुजरात खनिज विकास निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक ने मुख्यमंत्री से मिले

गुजरात खनिज विकास निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक ने मुख्यमंत्री से मिले

  •  ओडिशा में अस्पताल, स्कूल और आईटी पार्क बनाने का प्रस्ताव रखा

भुवनेश्वर। गुजरात खनिज विकास निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक श्री रूपवंत सिंह ने मुख्यमंत्री श्री मोहन चरण माझी से लोकसेवा भवन में मुलाकात की। इस बैठक में ओडिशा में कोयला ब्लॉक की स्थिति और प्रगति पर चर्चा की गई। साथ ही, ओडिशा में कई विकास परियोजनाओं के प्रस्ताव भी प्रस्तुत किए गए।
बैठक के दौरान सिंह ने मुख्यमंत्री को ओडिशा में एक आधुनिक चिकित्सा केंद्र, दो स्कूल और एक आईटी पार्क बनाने का प्रस्ताव दिया। मुख्यमंत्री ने इस प्रस्ताव पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि यह राज्य के विकास में सहायक होगा।
इस प्रस्ताव के बारे में आगामी दिनों में और भी चर्चा किए जाने की संभावना है। उल्लेखनीय है कि गुजरात खनिज विकास निगम लिमिटेड, वैतरणी वेस्ट और बुरापहाड़ कोयला ब्लॉक के संचालन की जिम्मेदारी संभाल रहा है। बैठक में इन दोनों ब्लॉकों की वर्तमान स्थिति, प्रगति और भविष्य की योजनाओं पर भी विचार किया गया।

Share this news

About desk

Check Also

हैदराबाद रोड शो में ओडिशा को 70 हजार करोड़ के निवेश प्रस्ताव

    मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी के नेतृत्व में कई अहम करार     फार्मा …