सजन अग्रवाल, जटनी

प्रदेश भाजपा की नई कार्यकारिणी गठन में भुवनेश्वर की सांसद अपराजिता षडंगी को प्रदेश की उपसभापति पद का दायित्व, सुदीप्त राय एवं जतिन राय को प्रदेश को प्रवक्ता, विश्वरंजन बड़जेना को विशेष निमंत्रित सदस्य पद के दायित्व दिए जाने पर जटनी भाजपा के नगर सभापति तिरुपति शतपथी एवं पूर्व सभापति प्रशांत प्रधान ने राज्य सभापति समीर मोहंती को धन्यवाद प्रेषित कर अपना आभार प्रकट किया है. उन्होंने कहा कि मोहंती के नेतृत्व में ओडिशा भाजपा संगठन और भी ज्यादा मजबूत होगा एवं भविष्य में ओडिशा भाजपा लोगों की आकांक्षाओं पर खरी उतरेगी.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
