-
मशहूर गायक आदित्य नारायण की सुरम्य गायकी ने समां बांधी

भुवनेश्वर। राजधानी के जनता मैदान, जयदेव विहार में मारवाड़ी सोसायटी भुवनेश्वर द्वारा आयोजित होलीबंधु मिलन समारोह भव्य और यादगार रहा। दो सत्रों में हुए इस आयोजन में सुबह होली उत्सव और शाम को बंधु मिलन का आयोजन किया गया, जिसमें समाज के हजारों लोगों ने हिस्सा लिया।
कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण रहे मशहूर गायक आदित्य नारायण, जिन्होंने अपनी मधुर आवाज से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। वहीं, सुदर्शन गोयल (भाजपा, ओडिशा प्रदेश के प्रांतीय कोषाध्यक्ष) और राज्यसभा सांसद सुजीत कुमार सम्मानित अतिथि के रूप में शामिल हुए।
भव्य स्वागत और समाज की एकजुटता का संदेश
राजस्थानी परंपराओं के अनुरूप दोनों अतिथियों का भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर मारवाड़ी सोसाइटी के अध्यक्ष संजय लाठ, होली आयोजन समिति के चेयरमैन सुभाष अग्रवाल, संरक्षक सुरेश अग्रवाल, सुरेंद्र कुमार डालमिया, चेतन टेकरीवाल, उपाध्यक्ष पवन गुप्ता, प्रकाश बेताला सहित अन्य गणमान्य सदस्य उपस्थित थे।
सुभाष अग्रवाल ने सभी आगंतुकों का स्वागत करते हुए समाज की सक्रियता पर प्रकाश डाला। वहीं अध्यक्ष संजय लाठ ने अपने संबोधन में कहा कि मारवाड़ी सोसाइटी ने भी समय के साथ अपने मिजाज को बदला और प्रदेश में भाजपा सरकार के गठन में अपनी अहम भूमिका निभाई। हमारा समाज हमेशा सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर कार्य करने के लिए संकल्पित है।
समाज को मिलेगा सरकार का सहयोग
सुदर्शन गोयल ने कहा कि वे भुवनेश्वर मारवाड़ी सोसाइटी की सामाजिक, धार्मिक और राज्य सरकार से जुड़ी गतिविधियों से परिचित हैं और समाज को हर संभव सहयोग देने का आश्वासन दिया। वहीं, सांसद सुजीत कुमार ने समाज की निस्वार्थ सेवा भावना की सराहना की और कहा कि मारवाड़ी समाज का योगदान प्रदेश के विकास में सराहनीय है।
संगीत, प्रीतिभोज और बंधु मिलन का शानदार समापन
रात साढ़े दस बजे तक चले इस भव्य समारोह में करीब 10,000 लोगों ने आदित्य नारायण की सुमधुर गायकी का आनंद लिया और राजस्थानी अल्पाहार व प्रीतिभोज का स्वाद चखा।
कार्यक्रम के अंत में मारवाड़ी सोसाइटी भुवनेश्वर के सचिव जितेंद्र मोहन गुप्ता ने समाजहित व प्रदेशहित में किए गए योगदानों की जानकारी दी, जबकि कोषाध्यक्ष सीए सुरेंद्र अग्रवाल ने आभार प्रकट कर कार्यक्रम का समापन किया।