कटक। कटक जिले के बयालीस मौजा थाना क्षेत्र के कृष्णा नगर विहार इलाके में शनिवार रात एक व्यवसायी की गोली मारकर हत्या कर दी गई।
मृतक की पहचान जगतसिंहपुर जिले के बीरांग निवासी विकास मोहंती के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी, जो केंद्रापड़ा जिले के पट्टामुंडेई का रहने वाला है, को हिरासत में ले लिया है।
प्रारंभिक जांच में पुरानी दुश्मनी के चलते हत्या की आशंका जताई जा रही है।
कटक डीसीपी खिल्लारी ऋषिकेश ने बताया कि आरोपी और मोहंती एक साथ शराब पी रहे थे, तभी दोनों के बीच विवाद हो गया। गुस्से में आकर आरोपी ने फायरिंग कर दी, जिससे मोहंती की मौके पर ही मौत हो गई। हमने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके पास से हथियार बरामद कर लिया है।
उन्होंने आगे बताया कि इस मामले की जांच कटक सब-डिवीजन IV के एसीपी अमिताभ महापात्र और आईआईसी कर रहे हैं। साथ ही, वैज्ञानिक टीम को भी बुलाया गया है ताकि विस्तृत जांच की जा सके।
पुलिस इस घटना के पीछे की असली वजह और किसी अन्य संभावित आरोपी की संलिप्तता की जांच कर रही है।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
