भुवनेश्वर. सोमवार सुबह भुवनेश्वर के हंसपाल स्थित फ्लाई ओवर ब्रिज के लिए भुवनेश्वर सांसद अपराजिता ष़डंगी ने भूमि पूजन किया. कोरोना के कारण इस कार्यक्रम को निराडंबर रुप से और सामाजिक दूरी बनाकर आयोजित किया गया. कटक-भुवनेश्वर के बीच हंसपाल चौक पर फ्लाई ओवर ब्रिज न होने के कारण स्थानीय लोगों को काफी दिक्कतें हो रही थीं तथा अनेक बार यहां दुर्घटनाएं घट रही थीं. पिछले बार आम चुनाव के समय अपराजिता ने स्थानीय लोगों को इसके लिए आश्वासन दिया था. इसके अनुसार, उन्होंने केन्द्रीय राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग के मंत्री नीतिन गडकरी से मिलकर इस परियोजना के लिए धनराशि का आवंटन करवाया है.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
