Home / Odisha / केंद्रीय बजट में 2047 के विकसित भारत के लक्ष्य पर फोकस – डीएस त्रिपाठी
DS TRIPATHI-01 ओडिशा रीयल एस्टेट रेगुलेटरी अथॉरिटी का संशोधन स्वागत योग्य – डीएस त्रिपाठी

केंद्रीय बजट में 2047 के विकसित भारत के लक्ष्य पर फोकस – डीएस त्रिपाठी

  • कहा- कर छूट से अप्रत्यक्ष रूप से रीयल एस्टेट को मिलेगा फायदा

  • पर्यटन और अन्य क्षेत्रों के विकास से अवसंरचना से जुड़े क्षेत्र बढ़ेंगे आगे

भुवनेश्वर। केंद्रीय बजट में 2047 के विकसित भारत के लक्ष्य पर फोकस किया गया है तथा 12 लाख रुपये की आय पर कर छूट से रीयल एस्टेट को फायदा मिलेगा तथा पर्यटन और अन्य क्षेत्रों के विकास से अवसंरचना से जुड़े क्षेत्र आगे बढ़ेंगे।
क्रेडाई ओडिशा के संस्थापक चेयरमैन डीएस त्रिपाठी ने केंद्रीय बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए उक्त बातें कहीं और बजट को अत्यधिक प्रगतिशील बताया। उन्होंने कहा कि बजट 2047 तक विकसित भारत के लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है। यह बजट एमएसएमई, कृषि, स्टार्टअप कंपनियों, पर्यटन और बुनियादी ढांचे जैसे सभी प्रमुख क्षेत्रों पर केंद्रित है, जिससे रोजगार के अवसर बढ़ने के साथ ही देश के जीडीपी में वृद्धि होगी।
त्रिपाठी ने आगे कहा कि मध्यम वर्ग के लोगों के लिए 12 लाख रुपये तक की कर छूट उन्हें अपनी बचत को बढ़ाने और अपनी आवश्यकताओं के अनुसार निवेश करने का अवसर प्रदान करेगी। इसके अलावा, शहरी चुनौतियों से निपटने के लिए एक लाख करोड़ रुपये का आवंटन शहरों की गतिशीलता और बुनियादी सेवाओं को बढ़ावा देगा।
उन्होंने इस बजट को देश के समग्र विकास और नागरिकों के जीवन स्तर में सुधार के लिए महत्वपूर्ण कदम बताया।

Share this news

About desk

Check Also

बजट 2025 एक प्रगतिशील और भविष्योन्मुखी – उपेंद्र सिंह

कटक। यू3एस इंजिटेक प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक उपेंद्र सिंह ने कहा कि बजट 2025 एक …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *