-
संपद चरण स्वाईं ने पूर्ववर्ती बीजद सरकार पर साधा निशाना
-
कहा-जमीन पर नहीं उतरे 10 लाख करोड़ के निवेश के समझौते
भुवनेश्वर। ओडिशा के उद्योग मंत्री संपद चंद्र स्वाईं ने मंगलवार को पूर्व सरकार द्वारा किए गए निवेश समझौतों पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए जमकर निशाना साधा। मंत्री ने कहा कि पूर्व बीजद सरकार द्वारा किए गए 10 लाख करोड़ रुपये के निवेश समझौतों का जमीन पर कोई असर नहीं पड़ा है और इन समझौतों से नई सरकार का कोई लेना-देना नहीं है।
स्वाईं ने मीडिया से बातचीत में एक सवाल का जवाब देते हुए कहा कि पिछले कार्यकाल में किए गए कई निवेश समझौतों की घोषणा तो हुईं थीं, लेकिन वे जमीन पर उतरने में नाकाम रहे। उन्होंने आरोप लगाया कि ये समझौते महज कागजी थे और उनका कोई व्यावहारिक परिणाम नहीं निकला।
उन्होंने कहा कि जब तक ये समझौते धरातल पर नहीं उतरते, तब तक उनका कोई महत्व नहीं है। पिछले सरकार ने 10 लाख करोड़ रुपये के निवेश का वादा किया था, लेकिन वास्तव में इन समझौतों का कोई ठोस परिणाम देखने को नहीं मिला।
स्वाईं ने यह भी कहा कि वर्तमान सरकार ने पहले ही 159 औद्योगिक प्रस्तावों को मंजूरी दी है और निवेश की दिशा में तेजी से काम किया जा रहा है।
इसी संदर्भ में उद्योग मंत्री ने आगे कहा कि हमारी सरकार निवेशकों से किए गए वादों को पूरा करेगी और ओडिशा को औद्योगिक दृष्टिकोण से एक मजबूत स्थिति में पहुंचाएगी।
स्वाईं ने राज्य के विकास और रोजगार सृजन के लिए सरकार की प्रतिबद्धता को दोहराया और आश्वासन दिया कि आने वाले वर्षों में ओडिशा एक प्रमुख औद्योगिक हब के रूप में उभरेगा।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
