Home / Odisha / ओडिशा के हर जिले में पहुंचा कोरोना वायरस, जिलों का आंकड़ा…

ओडिशा के हर जिले में पहुंचा कोरोना वायरस, जिलों का आंकड़ा…

  • गंजाम जिले में सर्वाधिक 499 मामले

  • राज्य में गत 24 घंटों में 3324 नमूनों का परीक्षण

भुवनेश्वर. रायगड़ा जिले में पहला संक्रमित पाये जाने के कारण अब राज्य के समस्त 30 जिले कोरोना की चपेट में आ गये हैं. राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2388 है. कोरोना संक्रमितों की संख्या की दृष्टि से गंजाम जिला सूची मे पहले स्थान पर बना हुआ है. गंजाम जिले में सर्वाधिक 499 मामले हैं. राज्य के स्वास्थ्य व परिवार कल्याण विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, जाजपुर जिले में 290 मामले,  बालेश्वर जिले में 178 व खुर्धा जिले में 170 मामले सामने आये हैं.

केन्द्रापड़ा जिले में मामलों की संख्या 161 हो गये हैं. इसी तरह कटक जिले में 126 मामले हैं. भद्रक जिले में 123 मामले, बलांगीर जिले में 102 व पुरी जिले में 96 मामले सामने आये हैं. जगतसिंहपुर जिले में 86 लोग संक्रमित हुए हैं. नयागढ़ जिले में 69 संक्रमित पाये गये हैं. सुंदरगढ़ जिले में 69 लोग संक्रमित हुए हैं. नुआपड़ा जिले में 60 ,  गजपति जिले में 44,  मयूरभंज जिले में 35, बौद्ध जिले में 34 लोग संक्रमित हैं. देवगढ़ जिले में कुल 33 संक्रमित पहचान किये गये हैं.

केन्दुझर जिले में 30 लोग संक्रमित हैं. इसी तरह अनुगूल जिले में 29 लोग संक्रमित है. सोनपुर जिले में 25, कंधमाल जिले में 22, मालकानगिरि जिले में 21, ढेंकानाल जिले में 21  तथा कलाहांडी जिले में 21 लोग संक्रमित पाये गये हैं. संबलपुर में 12  व  बरगढ़ जिले में 11 लोग संक्रमित पाये गये हैं. कोरापुट जिले में 8   संक्रमित पाये गये हैं. झारसुगुड़ा जिले में 7 संक्रमित हुए हैं. नवरंगपुर में दो लोग संक्रमित पाये गये हैं. इसी तरह रायगड़ा जिले में एक संक्रमित पाया गया है.

राज्य में गत 24 घंटों में 3324 नमूनों का परीक्षण किया गया है. अभी तक राज्य में 162891 नमूनों का परीक्षण किया जा चुका है. राज्य के स्वास्थ्य व परिवार कल्याण विभाग द्वारा ट्वीट कर यह जानकारी दी गई है. अभी तक राज्य में 2388 कोरोना पाजिटिव मामले सामने आ चुके हैं. इसमें से सात लोगों की मौत हो चुकी है तथा 1325 लोग स्वस्थ हो चुके हैं.

Share this news

About desk

Check Also

IAT NEWS INDO ASIAN TIMES ओडिशा की खबर, भुवनेश्वर की खबर, कटक की खबर, आज की ताजा खबर, भारत की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज, इंडिया की ताजा खबर

ओडिशा में पहली बार वन और वन्यजीव संरक्षण को महिला दस्ता तैनात

    देब्रीगढ़ अभयारण्य की सुरक्षा में उतरी ऑल-वुमन स्क्वॉड भुवनेश्वर। ओडिशा ने वन और …