संबलपुर – पश्चिम ओडिशा विकास परिषद के अध्यक्ष सुभाष चौहान ने कहा है कि ग्रामीण कलाकारों को अपनी प्रतिभाओं को कम करके नहीं आंकना चाहिए। आज मशीनें चाहे जितने भी प्रतिभाएं दिखा लें, लेकिन आपकी प्रतिभा का कोई जवाब नहीं है। हस्तकला उद्योग के उत्पादों की मांग दुनिया भर में है। विश्व के सर्वाधिक विकसित देश चीन के विकास के पीछे कुटीर उद्योग का महत्वपूर्ण योगदान है। इसलिए ओडिशा के ग्रामीण कलाकारों को अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते रहना चाहिए। सुभाष चौहान आज यहां राष्ट्रीय स्तर के पल्लीश्री मेला में बतौर मुख्य अतिथि भाग ले रहे थे। इस दौरान उन्होंने राज्य सरकार की विकास मूलक योजनाओं को वहां मौजूद लोगों के समक्ष रखा। उन्होंने बताया कि राज्य में इस तरह के मेले के आयोजन से प्रतिभाओं को प्रदर्शित करने का एक बड़ा प्लेटफार्म मिलता है।
चौहान ने कहा कि राज्य सरकार ग्रामीण क्षेत्रों के विकास कौशल विकास को लेकर तत्पर है। इसलिए आप सभी को स्वतः आगे आने होगा। उन्होंने इस दौरान लोगों को अपनी शुभकामनाएं दीं।