राउरकेला – पश्चिम ओडिशा विकास परिषद के चेयरमैन सुभाष चौहान ने राज्य सरकार की 5t के सिद्धांतों के तहत कार्य करने के लिए अधिकारियों को कहा है। सुभाष चौहान सुंदरगढ़ जिले में पश्चिम ओडिशा विकास परिषद के फंड के उपयोग को लेकर आयोजित एक बैठक में समीक्षा कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि राज्य सरकार 5t के तहत कार्य कर रही है। मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के इस सिद्धांतों के तहत जिले के अधिकारी भी कार्य करें। इससे जनता के बीच राज्य सरकार की योजनाओं को आप पहुंचाएं। सुभाष चौहान ने कहा कि राज्य सरकार जनता के विकास के लिए हमेशा तत्पर है। इतना ही नहीं, राज्य सरकार हर स्तर पर पारदर्शिता को लाना चाहती है। इसलिए सभी वरिष्ठ अधिकारी और उनके सहयोगी राज्य सरकार की 5t योजना के तहत कार्य करते हुए क्षेत्र के विकास में अपना योगदान प्रदान करें।
Check Also
कटक में एथलीट दुती चांद की बीएमडब्ल्यू से ट्रक टकराया
ड्राइवर हिरासत में कटक। प्रसिद्ध एथलीट दुती चांद की बीएमडब्ल्यू कार से कटक के ओएमपी …