-
प्रवासी भारतीय दिवस समारोह में विदेशों में बसे भारतीयों के योगदान की सराहना की
भुवनेश्वर। विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने आज भुवनेश्वर में आयोजित प्रवासी भारतीय दिवस 2025 के दौरान युवा पीढ़ी की अहमियत और उनके योगदान पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि आज के समय में जब दुनिया में हो रहे प्रमुख विकास, जैसे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, इलेक्ट्रिक व्हीकल्स, स्टार्टअप्स, अंतरिक्ष अनुसंधान, और खेलों में युवा पीढ़ी की भूमिका महत्वपूर्ण हो गई है, तब हमें इस पीढ़ी को पहचानने और जोड़ने की आवश्यकता है।
जयशंकर ने ‘विकसित भारत’ की यात्रा को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दृष्टिकोण का समर्थन किया और कहा कि यह युवा पीढ़ी की बारी आने वाली है, जो देश की दिशा तय करेगी। उन्होंने भारत की कोविड-19 महामारी के दौरान दिखी लचीलापन और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर की गई सफलता का उदाहरण दिया, जैसे कि भारत द्वारा दी गई वैक्सीनेशन और दवाइयां।
उन्होंने यह भी कहा कि विभिन्न सरकारी योजनाओं जैसे ‘स्वच्छ भारत’, ‘बेटी पढ़ाओ’, ‘आयुष्मान भारत’, और ‘जल जीवन मिशन’ के माध्यम से भारत के भविष्य को संवारने के प्रयास किए जा रहे हैं, जो युवा पीढ़ी की क्षमताओं को वैश्विक मंच पर लाने में सहायक होंगे।
जयशंकर ने भारतीय प्रवासी युवाओं से भारत को एक पर्यटन गंतव्य के रूप में प्रचारित करने की अपील भी की। उन्होंने कहा कि हमारे देश की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर को जानने और अनुभव करने के लिए युवा भारतीय प्रवासी अपने दोस्तों को भारत लाने का कार्य कर सकते हैं।
इस अवसर पर उन्होंने ओडिशा राज्य के विकास और वहां के युवा उत्साह की भी सराहना की, और कहा कि ओडिशा अपने सांस्कृतिक त्योहारों और ऐतिहासिक स्थलों के माध्यम से भारत की महान सभ्यता और विकास को दर्शाता है।
जयशंकर ने अंत में कहा कि हम एक लोकतांत्रिक ढांचे में प्रगति करने वाले दुनिया के सबसे बड़े देश के रूप में आधुनिक, समावेशी और प्रगतिशील समाज बनाने की दिशा में अग्रसर हैं। यह यात्रा तकनीक और परंपरा दोनों के मेल से संभव होगी और युवा पीढ़ी इसका अहम हिस्सा बनेगी।
उन्होंने प्रवासी भारतीय दिवस 2025 के सभी प्रतिभागियों का स्वागत किया और कार्यक्रम की सफलता की कामना की।