-
गुप्त सूचना के आधार पर तालचुआ, अमरावती, भंजप्रसाद और शैलेंद्रनगर गांवों में छापेमारी
केंद्रापड़ा। जिले के चार गांवों में ओडिशा पुलिस ने सात लोगों के घरों से नौ अवैध वायरलेस सेट जब्त किया।
तालचुआ मरीन पुलिस थाने की प्रभारी निरीक्षक सस्मिता साहू ने मीडिया को दिये गये बयान में बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर तालचुआ, अमरावती, भंजप्रसाद और शैलेंद्रनगर गांवों में छापेमारी कर ये सेट जब्त किए गए। इन सेटों का उपयोग करने के लिए घरों के मालिकों के पास कोई लाइसेंस नहीं था।
साहू ने आशंका जताई कि गहिरमाथा समुद्री अभयारण्य के नो-फिशिंग ज़ोन में अवैध रूप से मछली पकड़ने वाले ट्रॉलर ऑपरेटर इन सेटों का उपयोग वन विभाग और समुद्री पुलिस की गश्ती गतिविधियों को ट्रैक करने के लिए कर रहे होंगे, जिससे तटीय सुरक्षा को खतरा हो सकता है।
गहिरमाथा समुद्री अभयारण्य के सहायक वन संरक्षक, मनस दास ने कहा कि समुद्री मछुआरे इन वायरलेस सेटों को समुद्र किनारे के गांवों में अवैध रूप से स्थापित कर ट्रॉलर ऑपरेटरों को वन विभाग की गश्ती नौकाओं की गतिविधियों के बारे में सतर्क करते हैं।
यह कार्रवाई तटीय सुरक्षा सुनिश्चित करने और समुद्री अभयारण्य में अवैध मछली पकड़ने की गतिविधियों को रोकने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
