-
सम्मान में सदस्यों ने वंदे उत्कल जननी गीत गाया

कटक. मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के आह्वान पर कोविद-19 के विरुद्ध जारी संग्राम में नियोजित स्वास्थ्यकर्मी, आशाकर्मी, पुलिसकर्मी, डॉक्टर, नर्स एवं अन्य अनेक सामाजिक संस्थाओं के लोगों द्वारा की जा रही सेवा के लिए एवं उनके सम्मान व उत्साहवर्धन हेतु आज दिनांक 30 मई शनिवार सायं 5:30 बजे कटक शहर के नया सड़क स्थित मारवाड़ी पट्टी इलाके में कटक मारवाड़ी समाज के अध्यक्ष किशन कुमार मोदी के नेतृत्व में “वंदे उत्कल जननी” गान का आयोजन किया गया.

इस कार्यक्रम में अतिथि के रूप में मौजूद रहकर वरिष्ठ अधिवक्ता एवं एकाधिक संस्थाओं से जड़ित विशिष्ट समाजसेवी श्री प्रदीप पटनायक जी ने कोविद-19 के विरुद्ध जारी संग्राम को एक अतुलनीय एवं अविस्मरणीय कार्य बताया. मुख्य परामर्शदाता रमन बगड़िया ने कोविद-19 महामारी संग्राम के विरुद्ध कोविद योद्धाओं के कार्यों की प्रशंसा करते हुए उत्कल प्रांत द्वारा पूरे हिंदुस्तान में सबसे कम मृत्यु दर एवं सबसे ज्यादा रिकवरी दर प्राप्त करने हेतु राज्य के समस्त लोगों की प्रशंसा की. कार्यक्रम के आयोजन में शरद सांगानेरिया, अनिल बाणपुरिया, संतोष बाणपुरिया, अनु कमानी, पप्पू शर्मा, रमेश शर्मा, राजकुमार सिंघानिया, चेतन शर्मा, मनोज उदयपुरिया, संतोष अग्रवाल, किशोर आचार्य, राजू महंती, गोपाल अग्रवाल तथा महिला सदस्य श्रीमती किरण मोदी, श्रीमती सुमन मोदी, श्रीमती विनीता मोदी, श्रीमती रीता मोदी आदि अनेकानेक कार्यकर्ताओं की अहम भूमिका रही.

सरकार द्वारा प्रस्तावित मास्क धारण की अनिवार्यता एवं सेफ डिस्टेंस मेंटेन करना समय-समय पर हाथों को सेनीटाइज करते रहना आदि अनेक सरकारी गाइडलाइन को लोगों में सचेतनता के संदर्भ में बताया गया. श्री विजय कुमार कमानी, मनोज विजयवर्गीय, पवन सेन एवं नंदकिशोर टिबरेबाल विशेष धन्यवाद के पात्र हैं. श्री पवन कुमार शर्मा के नेतृत्व में “वंदे उत्कल जननी” गान का गायन किया गया. यह जानकारी मीडिया प्रभारी कैलाश प्रसाद सांगानेरिया ने दी.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
