-
अंडों की कीमतों में वृद्धि का दिखा असर
-
12 जनवरी को राजस्थान में होने वाली महिला और बाल विकास मंत्रियों की राष्ट्रीय बैठक में उठाया जाएगा मुद्दा – प्रभाती परिडा
भुवनेश्वर। राज्यभर के आंगनवाड़ी केंद्रों को अब पहले से कम अंडे मिलेंगे, क्योंकि अंडों की कीमतों में वृद्धि हो गई है। महिला और बाल विकास मंत्री तथा उपमुख्यमंत्री प्रभाती परिडा ने शनिवार को इस बात की पुष्टि की और कहा कि यह मुद्दा 12 जनवरी को राजस्थान में होने वाली महिला और बाल विकास मंत्रियों की राष्ट्रीय बैठक में उठाया जाएगा।
मीडिया से बात करते हुए उपमुख्यमंत्री ने कहा कि मैं मानती हूं कि अंडे की कीमत बढ़ी है। केंद्र ही दर तय करता है। हमने इस मुद्दे को संबंधित विभाग के सामने उठाया है। 12 जनवरी को राजस्थान में महिला और बाल विकास मंत्रियों की राष्ट्रीय बैठक होगी, जहां यह मुद्दा चर्चा के लिए लाया जाएगा। हम यह बैठक इस उद्देश्य से आयोजित कर रहे हैं ताकि हमारे बच्चों को अच्छा ‘टेक-होम राशन’ (टीएचआर) मिल सके। बैठक में ‘छातुआ’ और अन्य खाद्य सामग्रियों के वितरण में राज्यों को भागीदार बनाने पर भी चर्चा होगी। बैठक से लौटने के बाद मैं अंतिम मॉडल आपके साथ साझा करूंगी।
पिछले सप्ताह, मत्स्य और पशु संसाधन विकास मंत्री गोकुलानंद मल्लिक ने चेतावनी दी थी कि ओडिशा में अंडों की तस्करी और काला बाजारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
मंत्री ने राज्य में अंडों की कमी का कारण पश्चिम बंगाल को बड़ी मात्रा में अंडों की आपूर्ति को बताया, क्योंकि वहां से आंध्र प्रदेश से अंडे भेजने पर प्रतिबंध लगा था, जहां बर्ड फ्लू का प्रकोप हुआ था।