-
रफ्तार थामकर लोगों ने कोरोना योद्धाओं का हौसला बढ़ाया
-
मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के आह्वान पर एकजुटता का प्रदर्शन
-
संगीतकार शंकर महादेवन और आशा भोसले की गीत वायरल
भुवनेश्वर. मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के आह्वान पर राज्यवासियों ने एकजुटता दिखाते हुए कोरोना योद्धाओं का तहे दिल से हौसला अफजाई की. जो व्यक्ति जहां था, वहीं खड़े होकर शाम 5.30 जबे वंदे उत्कल जननी का गायन किया. कहीं-कहीं पर लोगों ने वंदे उत्कल जननी का संगीत बजाकर कोरोना के खिलाफ जंग लड़ रहे योद्धाओं का हौसला बढ़ाया. मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने अपने निवास पर इस अभियान से जुड़कर कोरोना योद्धाओं का हौसला बढ़ा, तो विधानसभा अध्यक्ष सूर्यनारायण पात्र के नेतृत्व में विधानसभा में विधायकों और वहां कर्मचारियों ने वंदे उत्कल जननी गीत गाये. राज्यपाल डा प्रोफेसर गणेशी लाल ने भी राजभवन में इस गीत के जरिये कोरोना योद्धाओं का हौसला बढ़ाया. केंद्रीय मंत्री प्रताप षड़ंगी और धर्मेंद्र प्रधान ने भी इस संगीत के जरिए कोरोना योद्धाओं का हौसला अफजाई की.
आज शाम को 5.25 बजते ही लोगों ने अपने-अपने वाहनों को सड़क किनारे खड़ा करना शुरू कर दिया और 5.30 बजते ही वंदे उत्कल जननी के गीत गाये. पुलिस कमिश्नरेट मुख्यालय पुलिस सेवा भवन, सचिवालय लोकसेवा भवन के साथ-साथ राज्यभर से इसी तरह से कोरोना के खिलाफ जंग लड़ रहे योद्धाओं का हौसला बढ़ाये जाने की खबर है.
राजधानी स्थित कलिंग स्टेडियम में भी खिलाड़ियों ने एकजुट होकर कोरोना योद्धाओं का हौसला बढ़ाया. पुरी में महाप्रभु श्रीजगन्नाथ मंदिर के समक्ष भी कोविद-19 के नियमों का पालन करते हुए बड़े पैमाने पर वंदे उत्कल जननी का गीत गाया गया. कटक स्थित बारबाटी स्टेडियम भी बड़े पैमाने पर वंदे उत्कल जननी का गायन किया गया. इसी तरह से पुरी, बालेश्वर, भद्रक, अनुगूल, ढेंकानाल, गंजाम आदि सभी जिलों में जिलाधिकारियों और पुलिस अधीक्षकों की अध्यक्षता में कोरोना योद्धाओं का हौसला बढ़ाने के लिए यह गीत गाया गया.
इधर, संगीतकार शंकर महादेवन और आशा भोसले ने वंदे उत्कल जननी गीत गाकर ट्विट किया, जिसने लोगों को दिल जीत लिया है. इन दोनों के गीत आज ओडिशा में वायरल होता रहा. इसे लेकर मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने दोनों संगीतकारों के प्रति आभार जताया है.