पुरी. श्रीमंदिर संचालन समिति ने स्नान पूर्णिमा की व्यवस्थाओं पर अपनी मुहर लगा दी है. संचालन समिति की बैठक के बाद गजपति महाराज दिव्य सिंहदेव ने कहा कि सीमित सेवायतों के साथ महाप्रभु की स्नान पूर्णिमा उत्सव का आयोजन किया जायेगा. इसके लिए सभी उचित कदम उठाये जा रहे हैं. इस दौरान कोविद-19 के नियमों का पालन सुनिश्चित कराने का प्रयास रहेगा. इसमें शामिल होने वाले सेवायतों की कोविद जांच हो चुकी है. सभी सेवायत होम क्वांरेंटाइन में हैं और बाद में भी होम क्वारेंटाइन में रहेंगे. स्नान पूर्णिमा के दिन जिस-जिस सेवातयों की आवश्यकता होगी, सिर्फ उन्हीं को इसमें शामिल होने की अनुमति दी जायेगी. फिर भी लाकडाउन गाइडलान-5 में आने वाली अनुमति को देखते हुए कदम उठाया जायेगा. इधर, रथों का निर्माण जोरों पर जारी है. आज चक्कों को एक-दूसरे के साथ जोड़ दिया गया है.
Check Also
ओडिशा में अब हर महीने मिलेगा राशन चावल
ओडिशा के खाद्य मंत्री ने की घोषणा नए साल शुरू होगा वितरण भुवनेश्वर। नए साल …