-
शादी की तैयारी कर रहे परिवार के घर में घुसकर चोरों ने घटना को दिया अंजाम
भुवनेश्वर। ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर के बाहरी इलाके में स्थित पाहाल थानांतर्गत तिरनापड़ा स्थित सिटी होम्स परिसर में एक डुप्लेक्स में छह चोरों के गिरोह ने घुसकर 40 लाख रुपये के गहनों की चोरी कर ली।
घटना उस परिवार के घर हुई, जो अपनी बेटी की शादी की तैयारियों में जुटा हुआ था, जिससे उनके लिए यह घटना और भी दुखदायी हो गई।
सूत्रों के अनुसार, चोरों ने सिटी होम परिसर के एक डुप्लेक्स को निशाना बनाया। परिवार के सदस्य शादी से जुड़ी तैयारियों के लिए घर से बाहर थे।
प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक, गिरोह ने सोना, हीरे, चांदी और शादी के लिए रखे नकदी पर हाथ साफ किया। इसके अलावा, चोरों ने सीसीटीवी सिस्टम को भी तोड़ दिया और कैमरों को अपने साथ ले गए।
परिवार ने तुरंत इस घटना की सूचना पाहाल पुलिस को दी, जो घटनास्थल पर पहुंची और डिजिटल वीडियो रिकॉर्डर (डीवीआर) से फुटेज बरामद कर जांच शुरू कर दी।