
गोविन्द राठी, बालेश्वर
राज्य पुलिस डीजी अभय कुमार एवं जिला पुलिस अधीक्षक बी जुगोल किशोर के निर्देश पर आज बालेश्वर के विभिन्न थानांतर्गत कोरोना महामारी से निपटने के लिए आम लोगों में मास्क पहनने के लिए जागरुकता अभियान चलाया गया. जिले के खइरा थाना, सिंगला, टाउन, नीलगिरि, शिल्पांचल एवं सहदेवखुन्टा आदर्श थाना अधीनस्थ लोगों में मास्क पहनने पर पुलिस की ओर से जागरूकता अभियान चलाया गया.

इस दौरान जिन लोगों ने ठीक तरह से मास्क नहीं पहन रखा था, उनको मास्क पहनना सिखाया गया. जो लोग बिना मास्क के थे, उन्हें कोरोना से लड़ने में मास्क की आवश्यकता पुलिस बताई गई।
इस दौरान शिल्पांचल थाना अधिकारी परेश राउत, सहदेवखुन्टा थाना अधिकारी कृष्ण चंद्र पलेइ, टाउन थाना अधिकारी सरोजिनी नायक, रेमुणा थाना अधिकारी सुभ्रांसु शेखर नायक, जलेश्वर थाना अधिकारी धनेश्वर साहु, नीलगिरि थाना अधिकारी मिनती विश्वाल, बस्ता थाना अधिकारी मानस देऊ सहित जिले के सभी थाना अधिकारी प्रमुख उपस्थित थे.

Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
