गोविन्द राठी, बालेश्वर
राज्य एवं केन्द्र सरकारों की तरफ से तमाम इंतजाम करने के बावजूद रोजाना तकलीफ उठाकर हजारों की तादात में प्रवासी मजदूर अपने घर लौट रहे हैं. यह मजदूर राष्ट्रीय राजमार्ग से कोई पैदल, कोई साइकिल, कोई बस एवं तो कोई ट्रकों में लिफ्ट लेकर अपने गंतव्य की ओर पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं. इन मजदूरों के पास ना तो खाने के लिए खाना और ना पीने के लिए पानी है.
इन प्रवासियों की तकलीफ समझकर आज उत्कल प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन की बालेश्वर शाखा की तरफ से मदद की गई. इस दौरान सम्मेलन के जिला सचिव धर्मेंद्र मोर, कोषाध्यक्ष संतोष मोदी, प्रकाश पोद्दार, नवल अग्रवाल, मनीष सराउगी, शेखर सिंघानिया, विष्णु खंडेलवाल राजीव डिडवानिया प्रमुख ने उपस्थित होकर मजदूरों को खाने का सामान व पीने का पानी बांटा. जिला के जाने-माने समाजसेवी तथा पूर्व पार्षद स्वरूप दास भी उपस्थित थे एवं सम्मेलन के इस कार्य कि खूब सहराया. सम्मेलन की तरफ से करीब 300 से ज्यादा मजदूरों की सहायता की गई.