भुवनेश्वर. इस साल प्लस-3 के छात्र-छात्राओं के लिए तीसरे व चौथे सेमिस्टरों की परीक्षाएं नहीं होगी. इसी तरह स्नातोकोत्तर छात्र-छात्राओं के दूसरे सेमिस्टर की परीक्षाओं को भी रद्द कर दिया गया है. मंगलवार को राज्य सरकार ने यह निर्णय लिया. मंगलवार को राज्य के समस्त विश्वविद्यालयों के कुलपतियों के साथ वीडियो कान्फ्रेन्सिंग के जरिए बैठक के बाद राज्य के उच्च शिक्षा मंत्री डा अरुण साहु ने बताय़ा कि वैकल्पिक व्यवस्था द्वारा विश्वविद्यालय छात्रों का मूल्यांकन कर उन्हें अगली श्रेणी में उत्तीर्ण किया जाएगा. उन्होंने बताया कि पहली बार प्लस-3 व पीजी सिलाबस में 25 प्रतिशत कोर्स गाइडेड सेल्प स्टडी द्वारा कवर किया जाएगा. 25 प्रतिशत कोर्स युजीसी गाइडलाइन के अनुसार छात्र छात्राएं स्वयं अध्य़यन करेंगे. यदि बच्चों में किसी प्रकार का भ्रम रहेगा, तो वे टिउटोरियल क्लास के जरिये अपने शंकाओं का समाधान करेंगे.
Check Also
याद किये गये बालासाहेब ठाकरे और लाला लाजपत राय
केन्द्रीय शिक्षामंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने दी दोनों को श्रद्धांजलि भुवनेश्वर। केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान …